30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : एकेयू के एसजेएमसी में अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों के लिए फोटोग्राफी और फिल्म मेकिंग सर्टिफिकेट कोर्स शुरू

अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र फोटोग्राफी और फिल्म मेकिंग के क्षेत्र में सर्टिफिकेट कोर्स के माध्यम से अपना कैरियर बना सकते हैं

दोनों कोर्स में 80 सीटों पर होगा नामांकन

संवाददाता, पटना

आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय (एकेयू) के स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों के लिए रोजगारपरक फोटोग्राफी और फिल्म मेकिंग के क्षेत्र में पहली बार सर्टिफिकेट कोर्स संचालित किया जा रहा है. अल्पसंख्यक समुदाय की युवाओं को स्कूल जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन पटना के माध्यम से कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री श्रम शक्ति योजना के तहत यह निर्णय लिया गया है. किसी भी विषय से स्नातक किर चुके अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र फोटोग्राफी और फिल्म मेकिंग के क्षेत्र में सर्टिफिकेट कोर्स के माध्यम से अपना कैरियर बना सकते हैं. इन दोनों सर्टिफिकेट कोर्स के लिए छात्रों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा. जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन की इंचार्ज मनीषा प्रकाश ने बताया कि इन दोनों कोर्स के तहत छात्रों को रोजगार दिलाने के साथ-साथ उन्हें स्वरोजगार के लिए भी तैयार किया जायेगा, ताकि वह इन कोर्स को करके खुद का रोजगार भी शुरू कर सकते हैं. एकेयू के स्कूल का जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन के द्वारा इन दोनों सर्टिफिकेट कोर्सेज में कुल 80 सीटों पर नामांकन होगा, जिसमें सर्टिफिकेट कोर्स इन फोटोग्राफी की प्रशिक्षण की अवधि तीन माह की होगी और 40 सीटों पर नामांकन होगा. सर्टिफिकेट कोर्स इन फिल्म मेकिंग की प्रशिक्षण की अवधि पांच माह की होगी और 40 सीटों पर नामांकन होगा. इन दोनों कोर्स के लिए आवेदन 20 अगस्त से शुरू हो गया है, जो 20 सितंबर तक लिया जायेगा. वहीं, फिल्म मेकिंग का 30 सितंबर को और फोटोग्राफी का एक अक्टूबर को साक्षात्कार होगा. वही 14 अक्टूबर से प्रशिक्षण प्रारंभ किया जाएगा. इन दोनों सर्टिफिकेट कोर्स को करने के बाद सौ प्रतिशत प्लेसमेंट भी दिया जायेगा.

दोनों कोर्स छात्रों को निशुल्क कराये जायेंगे

इन दोनों के लिए खास बात यह है कि ये दोनों कोर्स छात्रों के लिए निशुल्क कराये जायेंगे. सिक्योरिटी के तौर पर 1000 रुपये लिये जायेंगे जो कोर्स कंप्लीट होने के बाद छात्रों को वापस भी कर दिये जायेंगे. बता दें कि आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन व बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम लिमिटेड के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने मुख्यमंत्री श्रम शक्ति योजना के तहत समझौता ज्ञापन पर इसको लेकर हस्ताक्षर किया गया था. इन कोर्स को संचालित करने के लिए विश्वविद्यालय के फैकल्टी के साथ-साथ बाहर के एक्सपर्ट की भी मदद ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें