16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर के 35 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को मिलेगा अपना भवन, सरकार से मिली स्वीकृति

करीब 70 लाख की लागत से होगा प्रत्येक एचडब्लूसी का निर्माण, प्रतिनिधि, मुंगेर. जिले में संचालित 35 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को जल्द ही अपना भवन मिल जायेगा. जिसकी प्रशासनिक

करीब 70 लाख की लागत से होगा प्रत्येक एचडब्लूसी का निर्माण, प्रतिनिधि, मुंगेर. जिले में संचालित 35 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को जल्द ही अपना भवन मिल जायेगा. जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति सरकार से मिल गयी है. हालांकि, बीएमआईसीएल द्वारा जल्द ही इसके लिये टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. जिसके बाद इन 35 एचडब्लूसी के लिये भवनों का निर्माण आरंभ हो जायेगा. वहीं प्रत्येक एचडब्लूसी का निर्माण करीब 70 लाख रुपये की लागत से किया जायेगा. जिससे सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल पायेगी.

35 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को जल्द मिलेगा अपना भवन

बताया गया कि जिले में वैसे तो कुल 179 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर संचालित हो रहे हैं. जिसमें से वर्तमान में केवल 42 एचडब्लूसी के पास ही अपना भवन है, जबकि शेष एचडब्लूसी का संचालन किराये के भवनों में हो रहा है. इस कारण सुविधाओं के अभाव में कई बार स्वास्थ्य सेवायें प्रभावित होती है. ऐसे में अब सरकार से जिले के 35 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के लिये अपना भवन बनाने की स्वीकृति दे दी गयी है. जिसके लिये जमीन का चयन भी कर लिया गया है. वहीं जल्द ही बीएमआईसीएल द्वारा इसके लिये निविदा की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जायेगी. जिसके बाद इन भवनों का निर्माण आरंभ कर दिया जायेगा.

अपना भवन होने से बढ़ेगी सुविधायें

जिले के 35 एचडब्लूसी के भवनों का निर्माण करीब 70 लाख की लागत से किया जायेगा. वहीं एचडब्लूसी को अपना भवन मिल जाने से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार होगा. नये भवनों में ओपीडी के लिये अलग-अलग कक्ष के साथ दवा भंडार कक्ष, कार्यालय कक्ष सहित अलग से जांच केंद्र की व्यवस्था होगी. जबकि इन भवनों में पेयजल और शौचालय की समुचित सुविधा होगी. जिसका लाभ ग्रामीणों को मिल पायेगा.

कहते हैं सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि एचडब्लूसी के लिये भवनों के निर्माण की स्वीकृति मिली है. बीएमआईसीएल द्वारा भवनों का निर्माण किया जायेगा.

इन 35 एचडब्लूसी को मिलेगा अपना भवन

तारापुर – एचडब्लूसी अफजलनगर, विषय, गनैली, चकधोबई

बरियारपुर – एचडब्लूसी रतनपुर, नीरपुर, हरिणमार

धरहरा – एचडब्लूसी सारोबाग, शिवकुंड, इटवा, अमारी, औड़ाबगीचा, पचरूखी, छर्रापट्टी

हवेली खगड़पुर – एचडब्लूसी खैरा, शिवपुर लोगांय, दरियापुर-1, शामपुर, बिलिया, बहादुरा

जमालपुर – एचडब्लूसी बांक, विजयनगर, कालारामपुर

सदर प्रखंड – एचडब्लूसी पीड़पहाड मय, जानकीनगर, महुली

संग्रामपुर – एचडब्लूसी जाला, बादुकी

टेटियाबंबर – एचडब्लूसी कलई, देवघरा, मंजुरा, देवघर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें