17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में टला बड़ा हादसा, पीएनजी गैस पाइप लाइन फटने से आधे घंटे तक होती रही लिकेज

Bihar News: मुजफ्फरपुर में नाले की सफाई के दौरान मंगलवार की दोपहर हाथी चौक पर पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की हाई प्रेशर पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गयी. जेसीबी से पाइप लाइन के क्षतिग्रस्त होने के कारण पीएनजी गैस की लीकेज से अचानक पानी के अंदर से फव्वारा निकलने लगा.

Bihar News: मुजफ्फरपुर में नाले की सफाई के दौरान मंगलवार की दोपहर हाथी चौक पर पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की हाई प्रेशर पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गयी. जेसीबी से पाइप लाइन के क्षतिग्रस्त होने के कारण पीएनजी गैस की लीकेज से अचानक पानी के अंदर से फव्वारा निकलने लगा. इसे देख जेसीबी से नाले की सफाई कर रहे ड्राइवर व मौजूद निगम कर्मी वहां से जेसीबी से लेकर फरार हो गये.

लोगों ने टोल फ्री नम्बर पर सूचित किया

इस घटना के बाद देखते-देखते बड़ी संख्या में भीड़ जुट गयी. लोग पहले पानी की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने की बात बोलने लगे. लेकिन, गैस का बदबू निकलने से लोगों को जैसे ही एहसास हुआ कि पीएनजी का पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गया है. इसके बाद भीड़ वहां से हटने लगी. आसपास के लोग दहशत में आ गये. घरों के साथ-साथ दुकान का शटर गिरा लोग बाहर निकल गये. लगभग आधे घंटे तक दहशत के साये में लोग रहे.

बाद में स्थानीय लोगों ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आइओसीएल) के टोल फ्री और इमरजेंसी नंबर पर सूचित किया. इसके बाद मेंटेनेंस टीम मौके पर पहुंच क्षतिग्रस्त पाइप लाइन के वाल्व को बंद किया. इसके बाद गैस की लीकेज बंद हुई. इस दौरान मुख्य पाइपलाइन होने के कारण बड़ी मात्रा में पीएनजी गैस के लीक होने की बात बतायी जा रही है.

थोड़ी चूक से हो जाता बड़ा हादसा : आइओसीएल

आइओसीएल के ऑपरेशन मेंटेनेंस इंचार्ज राजीव झा ने बताया कि नगर निगम की लापरवाही के कारण पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गयी है. पानी के अंदर पाइपलाइन के क्षतिग्रस्त होने से आग नहीं लगी. जिस जगह पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हुई. ठीक उसके ऊपर से बिजली का हाईटेंशन तार गुजरा है. इससे आग लगने की पूरी आशंका थी.

नगर निगम की चूक

नगर निगम की थोड़ी चूक के कारण शहर में बड़ा हादसा हो जाता. निगम को इस तरीके से जेसीबी लगा नाले की सफाई नहीं करनी चाहिए. जहां-जहां से गैस पाइपलाइन गुजरा है. हर जगह बोर्ड लगा है. आगे से ऐसे प्वाइंट पर जेसीबी से खुदाई या फिर नाले की सफाई से पहले आइओसीएल को नगर निगम अवश्य सूचित करें.

Also Read: सासाराम में महिला की संदिग्ध मौत, शव फंदे से लटका मिला, पति पर हत्या का आरोप

शहर के पूर्वी इलाके के दो हजार घरों में पीएनजी सप्लाई

आइओसीएल की तरफ से पूरे शहरी क्षेत्र में पीएनजी की पाइप लाइन बिछाई जा रही है. वर्तमान में शहर के पूर्वी इलाके यानी मिठनपुरा, बेला, बावन बीघा सहित आसपास के लगभग 2000 घरों में पाइपलाइन से गैस की सप्लाई हो रही है. मंगलवार को हाथी चौक के समीप जो पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हुआ. वह मेन पाइप लाइन है. इससे पूरे शहर में सप्लाई होना है. आइओसीएल लगभग तीन साल से पाइप लाइन बिछाने का काम शहरी क्षेत्र में कर रही है.

गैस लीक होने पर तुरंत टोल फ्री नंबर पर करें शिकायत

शहरी क्षेत्र में अगर कहीं पीएनजी पाइपलाइन या फिर एलपीजी गैस सिलेंडर में लीकेज आदि की समस्या है. तो तुरंत आइओसीएल के टोल फ्री नंबर 18001807788 या फिर एरिया इमरजेंसी नंबर 9693989339 पर कॉल कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें