किशनगंज.शहर के महावीर मार्ग स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की जयंती मनाई गयी. कांग्रेस नगर अध्यक्ष सजल कुमार साह की अध्यक्षता और कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू के नेतृत्व में उपस्थित कांग्रेसियों ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें नमन किया. कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू ने कहा कि आज देश सद्भावना दिवस मना रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी भारत के महान सपूत थे. उन्होंने करोड़ों भारतीयों में आशा की किरण जगाई और अपने अभूतपूर्व योगदान से भारत को 21वीं सदी में पहुंचा दिया. मतदान की आयु घटाकर 18 वर्ष करना, पंचायती राज को मजबूत करना, दूरसंचार और आईटी क्रांति, कम्प्यूटरीकरण कार्यक्रम, निरंतर शांति समझौते, महिला सशक्तिकरण, सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम और समावेशी शिक्षा पर जोर देने वाली नई शिक्षा नीति जैसे उनके कई सुखद कदम देश में परिवर्तनकारी बदलाव लाए. युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आजाद साहिल ने कहा कि हम भारत रत्न स्व राजीव गांधी जी को उनकी जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. वे एक दूरदर्शी नेता थे जिनके सुधारों ने भारत को 21वीं सदी के लिए तैयार किया. वहीं कांग्रेस नगर अध्यक्ष सजल कुमार साहा ने कहा कि युवा पीढ़ी को उनके आदर्शों पर चलना चाहिए. वर्तमान समय में उनके आदर्श के रास्ते पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. इस दौरान कांग्रेस ज़िला उपाध्यक्ष अरुण कुमार साह, शमशीर अहमद दारा, आदर्श कुमार साह, वसीम अख़्तर, शम्भु कुमार यादव , हाफ़िज़ मोबासीर, सुभम् कुमार दास, मो गुड्डू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है