मेदनीचौकी. क्षेत्र के खावा, मेदनीचौकी, भिड़हा, मिल्की, रसुलपुर आदि टाल से होकर गुजरने वाली झाना नदी प्रत्येक वर्ष किसी न किसी के डूबने का कारण बनती रही है. इसी संदर्भ में सोमवार को खावा निवासी गोपाल महतो का पुत्र 17 वर्षीय करण कुमार रामुबाबा स्थान के पास से गुजरी झाना नदी में पैर फिसलने से डूबकर मौत हो गयी. खावा के सरपंच सकलदेव महतो ने बताया कि सोमवार को करण रामूबाबा टाल में खेत में काम कर अपने परिजन को खाना पहुंचाने जा रहा था. रास्ते में झाना नदी होकर ही उक्त टाल में पहुंच होता है. वहां नया पुल बन रहा है. इस तरह नदी पर पुल से गुजर रहा था कि अचानक पैर फिसलने से युवक नदी में चला गया. बताया गया कि वहां पानी का रेत चलता है. नदी गहरा होने तथा रेत चलने के कारण युवक नदी में डूब गया. शायद तैरने नहीं आने की वजह से डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. डूबने के बाद युवक का शव मिलने की सूचना पर आयी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेज दिया, मृतक दो भाई में बड़ा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है