लखीसराय. जिला मुख्यालय चितरंजन आश्रम जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेसियों ने 80वीं जयंती पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी को याद कर उनके तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये. मौके पर जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश ने माल्यार्पण के उपरांत उनके पुरुषार्थ पर चर्चा करते हुए कहा कि आज देश को स्व. राजीव गांधी जैसे शासक की जरूरत है. उनका शासन काल वास्तव में रामराज को दर्शाता था. जिसमें वे सत्ता में रहते हुए भी विपक्ष के लोगों को भरपूर सम्मान दिया करते थे. इतना ही नहीं पूरे देश के अंदर गरीब गुरबों आम आवाम आदिवासी युवा वर्ग के हित का ध्यान रखते हुए शिक्षा के क्षेत्र में बड़े-बड़े इंस्टीट्यूशन का निर्माण उनके कार्यकाल में किया गया. उनका त्याग और बलिदान हर कांग्रेसी के दिलों में मिसाल की तरह जलता रहेगा. इधर, वर्तमान सरकार विपक्ष के लोगों को साजिश के तहत जेल भेजने और आम जनजीवन को अस्त व्यस्त रखने की नियोजित साजिश करने में लगी है. देश की वर्तमान स्थिति किसी से छुपा हुआ नहीं पूरे देश में बेरोजगारों की लंबी फौज खड़ी है. महंगाई चरम सीमा पर है और सरकार मुख्य दर्शक तमाशबीन बना है. ऐसे दौर में कांग्रेस के तेज तर्रार और दिलेर युवा प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की याद पूरे देश के लोगों को सता रही है और उनकी कमी भी लोग महसूस कर रहे हैं. उनके विचारों और अधूरे कामों को पूरा करने के लिए हर एक कांग्रेसी संकल्पित है. कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता उचित यादव, मधेश्वर प्रसाद सिंह, मो फैयाज आलम, पंकज वर्मा, महेंद्र सिंह, महेश सिंह, भारत चंद्रवंशी, विपिन कुमार, वीरेंद्र सिंह, रामविलास सिंह, हीरा रजक, राजकुमार पासवान, बिपिन कुशवाहा, श्रीकांत ठाकुर आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है