मैरवा: मंगलवार को मैरवा प्रखंड के सभागार में बीडीओ धनंजय कुमार की अध्यक्षता में बैठक कर जहां सभी बीएलओ को डीसीएलआर शाहबाज खान ने हाउस टू हाउस मतदाताओं का सत्यापन करनेका प्रशिक्षण दिया. उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ घर घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन व पुनरीक्षण का कार्य करें. यह कार्य 18 सितंबर तक किया जायेगा. इस दौरान बीएलओ परिवार के सभी मतदाताओं के बारे में पूर्ण जानकारी एकत्रित करेंगे. साथ ही मतदाता सूची में दोहरे नामो, मृत व्यक्तियों का सूची से नाम विलोपित करने सहित बाहर रह रहे मतदाताओं को चिन्हित करने, धुंधले फ़ोटो वाले इपिक में अच्छी गुणवत्ता वाले फ़ोटो जोड़ने आदि कार्य बीएलओ एप के माध्यम से आनलाइन तरीके से करेंगे.सभी बीएलओ प्रारूप 6 से लेकर 8 तक जुड़े कार्यो व उसकी तैयारी सहित मतदाता सूची के विसंगतियों को दूर करने का कार्य करेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि सभी बीएलओ नाम जोड़ने, हटाने के साथ सुधार करने वाले मतदाताओं का डाटा मतदाता रजिस्टर पर तैयार करेंगे. बैठक में बीडीओ धनजंय कुमार, आपरेटर नवीन कुमार, शिक्षक गुड्डू परवेज, सुधाकर मिश्रा, विनोद राम, अनवर हुसैन अंसारी, शंभु यादव, विनय श्रीवास्तव, महबूब आलम समेत सभी बीएलओ मौजूद थे. मैरवा में छह बूथों का होगा विखंडन भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिन बूथों पर 1400 से अधिक मतदाता हो गये है.वैसे बूथों में दो बूथ बनाने जायेंगे. मैरवा में 6 बूथ चिह्नित किया गया है.जहां 1400 से अधिक मतदाताओ का नाम मतदाता सूची में दर्ज है. जिसमे तीन नगर पंचायत का तो तीन पंचायत का बूथ शामिल है. बूथ संख्या 88, 93, 105, 124, 141, 142 है. इस बूथ के बीएलओ बूथों का विखंडन का कार्य सावधानी से करेंगे.जहा पूर्व में मैरवा प्रखंड में 84 बूथ थे.छह बूथों के विखंडन के बाद अब 90 बूथ हो जायेंगे. नगर पंचायत में 18 से 21 बूथ हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है