21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिपाही भर्ती परीक्षा: फोटोयुक्त पहचान पत्र होने पर ही मिलेगी परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति

शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के 22 केंद्रों पर आज होगी परीक्षा

कटिहार. केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की ओर से बिहार पुलिस में सिपाही संवर्ग (सामान्य व सशस्त्र) में विभिन्न जिलों बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की वाहिनी एवं अन्य इकाइयों में 21391 रिक्तियों के लिए मंगलवार बुधवार को तृतीय चरण की लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी. स्वच्छ व कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को लेकर जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा व पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार की ओर से संयुक्त आदेश जारी किया गया है. संयुक्त आदेश के अनुसार रविवार को एकल पाली में 22 केंद्रों पर सिपाही भर्ती पद के लिए लिखित परीक्षा ली जायेगी. इसके बाद दिनांक 25-08-2024 एवं 28-08-2024 को एकल पाली में अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी. इस परीक्षा के स्वच्छ एवं सफल आयोजन को लेकर आवश्यक प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. परीक्षा संचालन को लेकर केंद्राधीक्षकों, स्टेटिक दंडाधिकारियों व जोनल दंडाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया जा चुका है. सभी केंद्राधीक्षकों एवं स्टेटिक दंडाधिकारियों को केंद्रीय चयन पर्षद से प्राप्त अनुदेश पुस्तिका दिया गया है तथा दिशा निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है. अभ्यर्थियों के लिए लिखित परीक्षा एक पाली में संपन्न होगी. एकल पाली में होनेवाली इस परीक्षा में 7847 अभ्यर्थी होंगे.

परीक्षा केंद्र में नहीं ले जा सकते इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स

परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर बिना फोटो पहचान पत्र एवं बिना वैध प्रवेश पत्र के किसी भी परिस्थिति में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. इसके लिए सभी स्टेटिक दंडाधिकारियों को निर्देश देते हुए परीक्षा केंद्रों के गेट पर ही अभ्यर्थियों की सघन जांच करने के लिए कहा गया है. किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं ले जायेंगे. साथ ही परीक्षा केंद्र के अंदर लगातार वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था रहेगी. पूरी निगरानी एवं सतर्कता के साथ परीक्षा का संचालन सुनिश्चित करने का निर्णय दिया गया है. कदाचार में लिप्त पाये जाने पर कर्मचारियों अथवा अभ्यर्थियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

सीसीटीवी की निगरानी में होगी परीक्षा

परीक्षा को कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है. सभी परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी व जैमर लगाया गया है. साथ ही परीक्षा संचालन का वीडियोग्राफी भी कराने का निर्देश दिया गया है. किसी भी तरह की विपरीत परिस्थिति होने पर अलर्ट रहने का भी निर्देश दिया गया है. कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिये सभी जरुरी तैयारी पूरी कर ली गयी है. डीएम व एसपी के स्तर से विधि व्यवस्था बनाये रखने सहित परीक्षा संचालन को लेकर संयुक्त आदेश भी जारी कर दिया गया है.

जिला जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित

कदाचारमुक्त व स्वच्छ वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर जिला व अनुमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. जिला नियंत्रण कक्ष के लिए दूरभाष संख्या 06452-242400, 239025 व 239026 पर कोई भी व्यक्ति परीक्षा से संबंधित किसी तरह की सूचना दे सकते है. जिला नियंत्रण कक्ष में दंडाधिकारी के रूप में वरीय उप समाहर्ता सदफ आलम को तैनात किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें