20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरौनी-गोंदिया का इंजन फेल, चार घंटे लेट पहुंची मुजफ्फरपुर

बरौनी-गोंदिया का इंजन फेल, चार घंटे लेट पहुंची मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर में दोपहर से शाम तक ट्रेन के इंतजार में गर्मी से उबले यात्री

मुजफ्फरपुर.

15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस का मंगलवार को इंजन फेल हो गया. बरौनी से खुलने के साथ ही इंजन फेल होने के बाद अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. इस वजह से मुजफ्फरपुर जंक्शन पर ट्रेन के लिए यात्रियों को चार घंटा से अधिक इंतजार करना पड़ा. ट्रेन के तय समय पर नहीं पहुंचने पर काफी संख्या में यात्री बेचैन हो गये. इसको लेकर किसी प्रकार का अनाउंसमेंट नहीं होने पर यात्री एक-दूसरे से ट्रेन का हाल पूछ रहे थे. पूछताछ काउंटर से लेकर स्टेशन अधीक्षक के कार्यालय तक पहुंच कर यात्रियों ने पूछताछ की. निर्धारित समय दोपहर के 12 बजे के बजाये, ट्रेन शाम के 4.17 बजे मुजफ्फरपुर पहुंची. इसके साथ ही थ्री-ई के एम-2 कोच में एसी के कुलिंग नहीं होने से यात्री परेशान रहे. मुजफ्फरपुर जंक्शन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री अमित कुमार ने इस बारे में रेलवे के अधिकारियो से शिकायत की. इसके साथ ही अश्विनी कुमार नाम के यात्री ने बताया कि प्लेटफॉर्म पर गर्मी से बच्चे व बुजुर्ग की स्थिति बदहाल हो गयी है. ट्रेन के बारे में काफी समय तक किसी प्रकार की सही अनाउंसमेंट नहीं होने के कारण भी लोग परेशान हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें