7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ई-रिक्शा से 60 लीटर शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

थाना पुलिस ने सोमवार के शाम डुमरी कला-ढेंग मुख्य सड़क से ई-रिक्शा पर लदे 60 लीटर नेपाली देसी शराब को जब्त की.

मेजरगंज. थाना पुलिस ने सोमवार के शाम डुमरी कला-ढेंग मुख्य सड़क से ई-रिक्शा पर लदे 60 लीटर नेपाली देसी शराब को जब्त की. वहीं, दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जिनकी पहचान पुनौरा थाना क्षेत्र के खैरवा गांव निवासी राम विनय राय के पुत्र सुमंत कुमार तथा भोला सिंह के पुत्र कुंदन कुमार के रूप में की गयी. इस संबंध में मंगलवार को दोनों के विरुद्ध स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी तथा दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष ललित कुमार ने की है. दिनेश पटेल हत्या मामले में साजिशकर्ता ललित देवी गिरफ्तार

मेजरगंज. थाना क्षेत्र के पचहरवा निवासी दिनेश पटेल की बेरहमी से की गयी पिटाई तथा अस्पताल में हुई मौत मामले में साजिश से अपने घर में बुलाने वाली ललिता देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं, इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी शत्रुध्न पटेल को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष ललित कुमार ने बताया कि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. मालूम हो कि दिनेश पटेल को पैसे के लेन-देन के विवाद में 16 अगस्त की रात आरोपित ललिता देवी ने अपने घर में सांप घुस आने के बहाने से बुलाया तथा सहयोगियों के साथ पेड़ में बांध कर दिनेश की बेरहमी से पिटाई की गयी. इलाज के दौरान 18 अगस्त की सुबह दिनेश की मौत एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर में हो गयी.

पति, पत्नी व पुत्र को मारपीट कर जख्मी किया, प्राथमिकी

रीगा. थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव निवासी सौखी लाल राय की पत्नी महासुंदर देवी ने पुलिस को दिए बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में लिखा है कि ग्रामीण नागेश्वर राय के फाटक में मेरा भैंस खुलकर उसमें सट गयी. इसी को लेकर नागेश्वर राय गाली-गलौज करने लगा. विरोध किया तो नागेश्वर राय, रामबरन राय, अजय राय, इंद्रासन देवी सभी मिलकर गाली-गलौज करते लाठी-डंडा से हमला कर सिर फोड़ दिया. पुत्र रामजी कुमार एवं पति सौखीलाल राय को भी सभी आरोपी मिलकर बुरी तरह जख्मी कर दिया. गले से सोने का चेन एवं झुमका छीन लिया. परिजनों ने तीनों जख्मी को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज चल रहा है.

मठवा गांव में दरवाजे से बाइक चोरी, प्राथमिकी

रीगा. थाना क्षेत्र के मठवा गांव निवासी संजय कुमार सिंह के पुत्र अंकित कुमार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में लिखा है कि बीआर 30 5072 नंबर की बाइक अपने दरवाजे पर लगाकर घर के अंदर सो गया. सुबह में जब नींद खुली तो दरवाजे पर बाइक नहीं थी. काफी खोजबीन की, परंतु पता नहीं चला.

पूर्व के कांड का फरार आरोपित गिरफ्तार

बैरगनिया. थाने की पुलिस ने मसहा नरोत्तम गांव में छापेमारी कर पूर्व के कांड में फरार आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आकाश कुमार महतो गांव के रामबाबू महतो का पुत्र है. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने इसकी पुष्टि की है. बताया है कि उसके विरुद्ध स्थानीय थाने में पांच जुलाई 2024 को कांड संख्या-161/24 दर्ज किया गया था. उसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस तब से प्रयास कर रही थी. आवश्यक कार्रवाई के उपरांत उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें