22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुटबॉल हमें एकता की भी सीख देता है : शीतमोहन

प्रखंड के जमीरा पंचायत अंतर्गत रक्सी गांव स्थित सरना खेल मैदान में मुस्कान क्लब की पहल पर खस्सी फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत मंगलवार को की गयी.

चंदवा. प्रखंड के जमीरा पंचायत अंतर्गत रक्सी गांव स्थित सरना खेल मैदान में मुस्कान क्लब की पहल पर खस्सी फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत मंगलवार को की गयी. मुख्य अतिथि झामुमो जिला उपाध्यक्ष शीतमोहन मुंडा, झामुमो युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रजापति, कुशेश्वर यादव, डब्लू प्रजापति व अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से टूर्नामेंट की शुरुआत की. उदघाटन के बाद पहला मुकाबला छोटू क्लब नगर बनाम यंग क्लब पुरनी राय के बीच खेला गया. इस मैच में पुरनी राय की टीम एक गोल से मैच जीती. जिला उपाध्यक्ष श्री मुंडा ने कहा कि खेल का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है. फुटबॉल हमें एकता की भी सीख देता है. जब तक सभी खिलाड़ी एकजुट नहीं होंगे, मैच जीतना असंभव होता है. मौके पर उप मुखिया पति मणिलाल यादव, शंकर उरांव, संतोष प्रजापति, रंजीत गिरि, टूर्नामेंट समिति के अध्यक्ष योगेश प्रजापति, सचिव गोविंद प्रजापति, रोहित उरांव, गोपाल प्रजापति, रोहित उरांव समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे. ग्रामीण फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ लातेहार. सदर प्रखंड के केंदवाही गांव में ग्रामीण फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ मंगलवार को किया गया. जिसका उदघाटन आजसू जिलाध्यक्ष अमित पांडेय ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट के आयोजन से ग्रामीण युवाओं की प्रतिभा सामने आयेगी. उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है. खेल को युवाओं को टीम भावना से खेलने की जरूरत है. ऐसे आयोजन से ग्रामीण क्षेत्राे में आपसी समन्वय और भाई चारा का विकास होता है. टूर्नामेंट में आस-पास के कई गांव की टीमो ने हिस्सा लिया है. मौके पर जिला उपाध्यक्ष श्रवण पासवान, ओबीसी जिलाध्यक्ष नितेश जायसवाल, छात्र संघ अध्यक्ष अभिजीत सोनू, विकास साहू, प्रकाश यादव, मिथलेश उरांव, अखिलेश कुमार जितेंद्र उरांव व प्रेम उरांव समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें