22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: डीटीओ व एमवीआइ के आश्वासन के बाद ओवरलोडिंग के खिलाफ आंदोलन खत्म

डीटीओ व एमवीआइ के आश्वासन के बाद ओवरलोडिंग के खिलाफ आंदोलन खत्म

Jharkhand News: कुजू. ट्रक, टेलर व हाइवा ओनर एसोसिएशन द्वारा ओवरलोड के विरुद्ध कोरिया घाटी सरना चौक, बोंगावार में किये जा रहे अनिश्चितकालीन आंदोलन मंगलवार को रामगढ़ डीटीओ व एमवीआइ द्वारा सात दिन में समस्याओं के समाधान के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया. डीटीओ कार्यालय में वार्ता हुई. इसमें एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय प्रसाद, सचिव पारस महतो, कोषाध्यक्ष राजेश प्रसाद, मुख्य संरक्षक मधु साव, संरक्षक दिलीप महतो, महेंद्र प्रसाद, संगठन मंत्री लखन प्रसाद, उपाध्यक्ष सुरेश साव, बसंत प्रजापति, तालेश्वर प्रसाद, सह सचिव शंकर प्रसाद, विनोद प्रसाद, कार्तिक मंडल शामिल थे.

रामगढ़ डीटीओ मनीषा वत्स व एमवीआइ अधिकारी ने कहा कि सभी प्लांट वालों से वार्ता कर सात दिन में आपलोगों की ओवरलोडिंग की समस्या का समाधान कर लिया जायेगा. एसोसिएशन की ओर से कहा गया कि अगर सात दिन में हमारी मांगों पर पहल नहीं हुई, तो दोबारा अनिश्चितकालीन आंदोलन प्रारंभ कर दिया जायेगा. इधर, सोमवार की शाम राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने आंदोलन स्थल पहुंच कर इसका समर्थन किया था. रामगढ़ डीसी, डीडीसी से बात करते हुए पहल की. इसके बाद एसोसिएशन के सदस्यों ने आंदोलन में समर्थन देने के लिए राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, फागू बेसरा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता, आजसू मांडू विधानसभा क्षेत्र प्रभारी तिवारी महतो, जिप सदस्य सर्वेश सिंह, माले नेता पच्चू राणा, भाजपा नेता प्रो खिरोधर प्रसाद साहू का आभार व्यक्त किया.

आंदोलन को सफल बनाने में राकेश मेहता, गोपी प्रसाद, नवीन कुमार, सुमित कुमार, मिथिलेश प्रसाद, मुकेश प्रसाद, बसंत प्रसाद, संजय प्रसाद, छोटू यादव, कामेश्वर प्रसाद, राकेश कुमार, दीपू पाठक, रूदन प्रसाद, भीम कुमार, अभय सिंह, पंकज कुमार, देवेंद्र कुमार, ब्रजकिशोर यादव, शुभम साहू, करण कुमार साव, आदर्श साव, संतोष कुमार, अकबर अली, उमेश प्रसाद यादव का सराहनीय योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें