गिद्दी (हजारीबाग). कांग्रेस की बैठक मंगलवार को छोटकाचुंबा में हुई. इसकी अध्यक्षता संदीप कुशवाहा ने की. बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती मनायी गयी. बैठक में विधानसभा चुनाव पर चर्चा की गयी. इसमें बूथ कमेटी गठित करने पर जोर दिया गया. बैठक में पूर्व मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल ने लोगों की समस्याएं सुनीं. बैठक में पूर्व मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक है. कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होते हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि मांडू विधानसभा क्षेत्र की एक-एक पंचायत में हमने विकास कार्यों को गति दी है. उन्होंने कहा कि देश में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. उनके विचारों पर चल कर ही पार्टी को मजबूत बनाया जा सकता है. संचालन फिदा हुसैन ने किया. बैठक में सागर महतो, शोभा कुमारी, हरि महतो, संतोष सिंह, सुदामा महतो, सुदामा सिंह, रामप्रकाश महतो, ब्रह्मदेव मुंडा, सोनू सिंह, अलाउद्दीन, रोहित महतो, सिकंदर, तुलसी, ललन, विनोद, सुरेश, पारसनाथ, रीना, दीपक, जगदीश, मनोहर, राजन, विनोद कुमार, महमूद, अनवर, सौरभ बेलथरिया, दशरथ, राजेश, प्रभात, जयप्रकाश, किरण, बसंती, सरिता, शांति उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है