शहर की लाइटों को ठीक कराने का नगर आयुक्त ने दिया आदेश गया. पितृपक्ष मेले को लेकर शहर की लाइटों को समय पर ठीक कर लिया जाये. इसमें अधिक मिस्त्री को लगाकर समय पर काम होना सुनिश्चित किया जाये. ताकि, मेले के दौरान किसी तरह की दिक्कत नहीं हो. यह बातें इंजीनियर व लाइट प्रभारी के साथ बैठक के दौरान नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने मंगलवार को कहीं. उन्होंने कहा कि नयी लाइट की खरीद पर विभाग की ओर से रोक लगा दी गयी है. मेले को देखते हुए विभाग से लाइट खरीद का आदेश के साथ आवंटन मांगा गया है. वहां से निर्देश मिलने के बाद नयी लाइटसें की खरीद की जायेगी. बैठक में प्रकाश व्यवस्था के नोडल पदाधिकारी सह सहायक अभियंता गौरव सिंह, कनीय अभियंता देवनंदन प्रसाद, सौरव कुमार व इइएसएल के प्रतिनिधि मौजूद थे. खराब लाइटों की मरम्मत जरूरी नोडल पदाधिकारी ने बताया कि इइएसएल व नगर निगम की ओर से लगायी गयी लाइट का सर्वे करा कर पता कर लिया गया है कितनी लाइटें खराब हैं. इइएसएल की ओर से लगायी गयी अधिक लाइटें खराब होने की शिकायत मिली हैं. उन्होंने कहा कि इइएसएल की ओर से लगायी गयी लाइटों को अधिक मिस्त्री लगाकर बनाने की जरूरत है. नगर निगम की खराब लाइटों की मरम्मत की जा रही है. यहां भी अधिक मिस्त्री रखने की जरूरत है. नगर आयुक्त ने जरूरत के अनुसार लाइट बनाने के लिए मिस्त्री लगाने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि देव घाट पर सभी लाइट्स जल रही हैं. स्टेशन से वैरागी की जाने वाले पथ पर लाइट खराब है. यहां मरम्मत करा ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Gaya News in Hindi : यहां गया से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.