12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान जनता पार्टी की बैठक में गरीबों को अबुआ आवास का लाभ दिलाने की बनी रणनीति

किसान जनता पार्टी की एक बैठक मंगलवार को झंडा मैदान में हुई. बैठक में गरीब लोगों को अबुआ आवास का लाभ दिलाने हेतु आंदोलन की रणनीति बनायी गयी.

किसान जनता पार्टी की एक बैठक मंगलवार को झंडा मैदान में हुई. बैठक में गरीब लोगों को अबुआ आवास का लाभ दिलाने हेतु आंदोलन की रणनीति बनायी गयी. बैठक को संबोधित करते हुए किसान जनता पार्टी के केंद्रीय कमिटी अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि नियमानुसार सबसे पहले सबसे गरीब व्यक्ति को अबुआ आवास योजना का लाभ दिए जाने का प्रावधान है, पर अबुआ आवास स्वीकृत कराने हेतु अग्रिम 20000 रुपये लिया जाता है जो गरीब दे नहीं पाते हैं. अबुआ आवास में भ्रष्टाचार का जीता जागता उदाहरण गांडेय पंचायत में मनोरमा देवी का मामला है जिनका मकान वर्ष 2020 के बरसात में ध्वस्त हो गया. गृह विहीन होने के वजह से अपने रिश्तेदार के मकान में रहकर जीवन यापन पूरे परिवार के लोग कर रहे हैं. सभी ग्रामीण भी चाहते थे कि मनोरमा देवी को अबुआ आवास मिल जाये. आवास का समस्या देखकर गांडेय प्रखंड प्रमुख राज कुमार पाठक ने भी मनोरमा देवी को अबुआ आवास देने की अनुशंसा की. मुखिया पंचायत सेवक भी मनोरमा देवी के प्रति सहानुभूति रखते है. पंचायत से लेकर प्रखंड तक के पंचायत प्रतिनिधियों के बावजूद भी मुखिया, पंचायत सेवक मनोरमा देवी का नाम अनुशंसा वाला सूची में सिर्फ इसलिए नहीं डाल पाये कि जिला में स्वीकृति के लिए लिस्ट जब जायेगा तो मनोरमा देवी के बदले जिला में पैसा कौन देगा. तिसरी अंचल अध्यक्ष दासो मुर्मू ने कहा कि हम लोगों ने जब बैठक किया तो पंचायत प्रतिनिधि कह रहे हैं कि पंचायत और प्रखंड में बिना पैसा लिए भी अनुशंसा हो जाता. अबुआ आवास में मनरेगा की जो राशि मिलती है, उसी से काम चला लिया जाता पर जिला में पहले पैसा उतने लोगों का जोड़ के देना पड़ता है जितना लोगों का सूची पंचायत से अनुशंसा कर के भेजा जाता है. बैठक में निर्णय लिया गया कि अबुआ आवास हेतु किए जा रहे ग्रामसभा के बैठक का वीडियोग्राफी कराने एवं रुपये लेकर एक ही परिवार को बार-बार आवास का स्वीकृति करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग को लेकर आंदोलन किया जायेगा. समस्या का समाधान नहीं होने पर झारखंड उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जायेगा. बैठक में किसान जनता पार्टी के कार्यालय सचिव विजय कुमार, जिला महासचिव भागीरथ राय, संतोष बास्के, छत्रधारी सिंह, मेनका देवी, मेरूलाल मरांडी, नबी अंसारी, इब्राहिम मियां, मुस्लिम मियां, लेबा हांसदा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें