बेंगाबाद. प्रखंड परिसर के सभागार में मंगलवार को बीडीओ निशा कुमारी ने प्रखंड स्तरीय बैंकर्स कमिटी की बैठक ली. बैठक में बेंगाबाद के विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों के अलावा जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक अमृत चौधरी भी मौजूद थे. इस मौके पर बीडीओ निशा कुमारी ने कहा कि पशुधन के लाभुकों के बैक खाते फ्रीज होने की जानकारी मिल रही है. लाभुकों के बैंक खाते फ्रीज होने से स्वयं की जमा राशि नहीं निकाल पा रहे हैं. बताया कि जितनी राशि पशुधन योजना के तहत ट्रांसफर की गई है, उतनी ही राशि की निकासी पर रोक लगायें. लाभुकों ने जितनी राशि स्वयं जमा की है उसपर रोक न लगायें. इसपर बैंक प्रबंधकों ने अनुपालन करने की बात कही. बीडीओ निशा कुमारी ने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिया कि कई ऐसे पेंशन के लाभुक हैं जिनकी मौत हुए चार-पांच माह बीत चुके हैं, इस स्थिति में पेंशन की राशि राज्य सरकार के पास वापस भेजने के लिए आवश्यक कदम उठायें. इसके साथ ही उन्होंने पेंशन की राशि रिकवरी करने में सहयोग करने की भी बात कही. इसके अलावा लक्ष्य के अनुरूप मुख्यमंत्री उद्योग ऋण की स्वीकृति देने का भी निर्देश दिया. इसके अलावा बीडीओ ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के बैंक खाते जिसमें थोड़ी बहुत त्रुटि हो तो उसे ठीक कर भुगतान करने का निर्देश दिया. बैठक में एलडीएम अमृत चौधरी के अलावा ग्रामीण बैंक के प्रबंधक हिमांशु कुमार, बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक रोहित कुमार, गोपाल कृष्ण सिंह के अलावा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है