25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा का उद्देश्य सर्वोच्च मानवीय गुणयुक्त चरित्र निर्माण : स्वामिनी संयुक्तानंद

चिन्मय विद्यालय सेक्टर पांच का 48वां स्थापना दिवस मनाया गया, विद्यार्थियों ने गीत-नृत्य की प्रस्तुति देकर मोहा मन

बोकारो, चिन्मय विद्यालय सेक्टर पांच का 48वां स्थापना दिवस समारोह मंगलवार को सांस्कृतिक गीत-नृत्य प्रस्तुत कर मनाया गया. शुरुआत मुख्य अतिथि स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती, विशिष्ट अतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विश्वरुप मुखोपाध्याय, प्राचार्य सूरज शर्मा, कोषाध्यक्ष आरएन मल्लिक, पूर्व प्राचार्य डाॅ अशोक सिंह व उप-प्राचार्य नरमेंद्र कुमार ने किया. मुख्य अतिथि स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती ने राष्ट्र व विशेष कर कोलकाता की घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल अच्छे अंक और अच्छी नौकरी नहीं, बल्कि सर्वोच्च मानवीय गुणयुक्त चरित्र-निर्माण होना चाहिए. प्राचार्य सूरज शर्मा ने छात्र-अभिभावकों से कहा कि आज का दिन हमारी सफलता से परिपूर्ण स्वर्णिम यात्रा का एक अहम पड़ाव है. बच्चों ने मनमोहक स्वागत-गान की प्रस्तुति दी.

115 छात्र-छात्राओं को मिला सम्मान

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने 115 छात्र- छात्राओं को उनकी उल्लेखनीय शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए (सत्र 2023-2024), प्रमाण पत्र, स्वर्ण व रजत पदक और मेडल देकर सम्मानित किया. साथ ही उनका उत्साहवर्धन किया ताकि उनकी सफलता और बड़ी हो. कार्यक्रम का समापन विद्यालय-गान से हुआ. विद्यालय छात्र-परिषद के अभिनव सिंह, कुणाल आनंद, ईशा भारती, सताक्षी व अन्य सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया. मौके पर विद्यालय के सभी विंग के प्रभारी, उप-प्रभारी व शिक्षेकतर उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें