18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यायामशाला की ओर से निकाली गई शोभा यात्रा, पारंपरिक अस्त्र शस्त्र के दिखाया करतब

इस दौरान जुलूस में शामिल विभिन्न व्यायामशाला के सदस्यों ने पारंपरिक अस्त्र शस्त्र के साथ विभिन्न चौक चौराहों पर हैरतअंगेज कलाओं का प्रदर्शन किया.

समस्तीपुर: श्रावण पूर्णिमा के उपलक्ष्य में दूसरे दिन मंगलवार को शहर के गुदरी बाजार भूतनाथ मंदिर स्थित शंकर दल आदर्श व्यायामशाला और बहादुरपुर पुरानी दुर्गा स्थान ठाकुरबाड़ी मंदिर स्थित शंकर व्यायामशाला की ओर से बाजार में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. इसमें गाजे बाजे और पारंपरिक अस्त्र शस्त्र के साथ लोगों ने बाजार के विभिन्न मार्गों में परिभ्रमण किया. इस दौरान जुलूस में शामिल विभिन्न व्यायामशाला के सदस्यों ने पारंपरिक अस्त्र शस्त्र के साथ विभिन्न चौक चौराहों पर हैरतअंगेज कलाओं का प्रदर्शन किया. इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. जुलूस में रामभक्त हनुमान की केसरिया ध्वजा भी खूब लहराई. जुलूस में आगे सुसज्जित वाहनों पर भगवान शंकर, माता पार्वती और विभिन्न देवी देवताओं की प्रतिमा थी. उसके पीछे हर हर महादेव का जयकारा लगाते हुए सैकड़ों की संख्या में लोग हाथों में केसरिया ध्वज और अस्त शस्त्र लेकर परिभ्रमण कर रहे थे. देर शाम तक ढोल ताशे की आवाज पर क्षेत्र गूंजता रहा. खिलाड़ी जोश में आकर लाठी, तलवार, भाला, फरसा आदि के साथ एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब दिखाते रहे. शहर के विभिन्न चौक चौराहे पर कला का प्रदर्शन किया. शोभा यात्रा को लेकर काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारी और जवान भी साथ चल रहे थे. विधि व्यवस्था की निगरानी के लिए विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस पदाधिकारी, दंडाधिकारी, पुलिस बल तैनात थे. शोभा यात्रा शहर के गोला बाजार स्थित भूतनाथ मंदिर और बहादुरपुर पुरानी दुर्गा स्थान स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर से निकलकर मुख्य मार्ग से दुर्गा स्थान पेट्रोल पंप, बंगाली टोला, स्टेशन रोड, मारवाड़ी बाजार, रामबाबू चौक, टुनटुनिया गुमटी, आर्य समाज रोड, गुदरी बाजार होते हुए पूजा स्थल पर आकर समाप्त हुई. मौके पर शंकर दल आदर्श व्यायामशाला के अध्यक्ष विक्की ठाकुर, सतीश बिहारी, प्रेम कुमार, रवि कुमार, मुकेश कुमार, शंकर दल व्यायामशाला के नागेन्द्र पासवान, मिट्ठू पासवान, गौरव कुमार, अभिषेक कुमार, अमन कुमार, अंकित कुमार समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें