दरभंगा. व्यावसायिक प्रबंध संस्थान, बेला दरभंगा में सत्र 2024-25 में नामांकित छात्रों के दीक्षारंभ समारोह का उद्घाटन संस्थान के अध्यक्ष डॉ बीके मिश्रा ने दीप जलाकर किया. मौके पर डॉ मिश्रा ने कहा कि इस वैश्विक प्रतिस्पर्धा से युक्त व्यवसायिक जगत में प्रबंधन शिक्षा का महत्व अत्यधिक बढ़ गया है. राष्ट्र के आर्थिक विकास में प्रबंधन के छात्रों की अहम भूमिका होती है. कहा कि यह संस्थान मिथिलांचल जैसे आर्थिक रूप से पिछड़े क्षेत्र में 1980 से प्रबंधन शिक्षा का अलख जगा रहा है. यहां से उत्तीर्ण छात्र देश एवं विदेश में अपनी सेवा दे रहे हैं. संस्थान के निदेशक प्रो. अजीत कुमार सिंह ने कहा कि 27 अगस्त से वर्ग का विधिवत संचालन होगा. दीक्षारंभ कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों, छात्रों एवं कर्मचारियों के बीच परिचय हुआ. प्रबंधन शिक्षा की अवधारणा एवं महत्व से छात्र को अवगत कराया गया. प्रो. सिंह ने कहा कि 21 से 24 अगस्त तक व्यवसायिक जगत एवं विश्वविद्यालय के संसाधन पुरुषों के व्याख्यान का नवनामांकित छात्र लाभ लेंगे. संचालन डॉ पूजा झा, स्वागत शिवानी तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ सूर्यकांत कुमार ने किया. मौके पर प्रशासनिक पदाधिकारी विनय कांत झा, शिक्षक डॉ एएन झा, गोपीकांत चौधरी, पंकज कुमार, सहायक एके सहाय, मनोज एवं मंटू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है