22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइसीडीएस कर्मियों ने निकाली रैली, तो बुलाया सीडीपीओ दफ्तर

आरजी कर की घटना के विरोध में उत्तर 24 परगना के बागदा में आइसीडीएस कर्मियों ने दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रैली निकाली, तो उन्हें सीडीपीओ कार्यालय में तलब किया गया

आरजी कर कांड में दोषियों को सजा देने की मांग कर निकाली थी रैली

प्रतिनिधि, बनगांव

. आरजी कर की घटना के विरोध में उत्तर 24 परगना के बागदा में आइसीडीएस कर्मियों ने दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रैली निकाली, तो उन्हें सीडीपीओ कार्यालय में तलब किया गया. सीडीपीओ कार्यालय सूत्रों से पता चला है कि ड्यूटी के समय रैली निकाली गयी थी, यहां तक की ड्यूटी वाले पोशाक में ही रैली निकाली गयी थी, इसलिए यूनिफार्म पहनकर अन्य कुछ करने से मना किया गया. मालूम रहे कि 16 अगस्त को बागदा के हेलेंचा के त्रिकोण पार्क से आइसीडीएस कर्मियों ने एक रैली निकाली थी.

उनका आरोप है कि इस दौरान उन्हें ऑफिस से फोन कर रैली बंद करने को कहा गया था और मंगलवार को उनलोगों को ऑफिस में बुलाया गया. आइसीडीएस की कर्मियों ने बताया कि उन्हें शोकॉज अथवा उनके खिलाफ कुछ कदम नहीं उठाया गया है, सिर्फ उन लोगों को ड्यूटी के दौरान यूनिफार्म में रैली करने से मना किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें