25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानागढ़ में ठहरें पूर्वांचल एक्सप्रेस की बाकी दो ट्रेनें भी

बर्दवान-दुर्गापुर क्षेत्र के नये सांसद कीर्ति आजाद से लोगों को उम्मीद, जल्द ही दिलायेंगे ठहराव

पानागढ़. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भारतीय रेलवे के विकास को लेकर अमृत भारत योजना के तहत पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के पानागढ़ स्टेशन का भी कायाकल्प किया जा रहा है. इस पर तेजी से काम चल रहा है. गत वर्ष से कई एक्सप्रेस ट्रेनों का पानागढ़ स्टेशन पर ठहराव दिया गया है. लेकिन अब भी पूर्वांचल एक्सप्रेस 15049/50 वाया बलिया तथा 15051/52 वाया नरकटियागंज का पानागढ़ स्टेशन पर अभी ठहराव नहीं दिया गया है. इससे स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं. स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि बर्दवान-दुर्गापुर संसदीय क्षेत्र के नये सांसद कीर्ति झा आजाद इस दिशा में उपयुक्त कदम उठाएंगे. मालूम रहे कि पानागढ़, बुदबुद व आसपास झारखंड, बिहार व उत्तर प्रदेश समेत पूर्वांचल मूल के अनेक लोग रहते हैं. इन लोगों की लंबे समय से मांग है कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वाया बलिया व नरकटियागंज का भी पानागढ़ स्टेशन पर ठहराव दिया जाये. इसे लेकर बीते वर्ष बर्दवान-दुर्गापुर क्षेत्र के तत्कालीन भाजपा सांसद एसएस अहलूवालिया ने 15047/48 पूर्वांचल एक्सप्रेस वाया सीवान के पानागढ़ में ठहराव कार्यक्रम के दौरान मंच से आश्वस्त किया था कि जल्द ही पूर्वांचल एक्सप्रेस की बाकी दो ट्रेनों (वाया बलिया और वाया नरकटियागंज) का भी पानागढ़ स्टेशन पर ठहराव दिया जायेगा. इस दिशा में वह रेल मंत्री व अन्य संबद्ध विभागों के अधिकारियों से बातचीत करेंगे. पानागढ़ के तत्कालीन स्टेशन मैनेजर मनोज कुमार ने उक्त दोनों ट्रेनों के ठहराव का एक प्रस्ताव भी उच्चाधिकारियों को भेजा था, लेकिन हालिया आम चुनाव के बाद सांसद बदल गये और यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया. पानागढ़ रेलवे स्टेशन से आने व जानेवाले यात्रियों को काफी दिक्कतें हो रही हैं. इस मुद्दे को लेकर झारखंड, बिहार व उत्तर प्रदेश मूल के रहनेवाले प्रवासियों की मांग है कि नये सांसद कीर्ति आजाद और पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के डीआरएम चेतनानंद सिंह इस दिशा में उपयुक्त कदम उठायें. इस तरह 15049/50 पूर्वांचल एक्सप्रेस वाया बलिया तथा 15051/52 पूर्वांचल एक्सप्रेस वाया नरकटियागंज भी पानागढ़ स्टेशन पर जल्द ही ठहरने लगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें