10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

city news : नियमावली में संशोधन के विरोध में वनरक्षियों ने दिया धरना

मुख्य सचिव से हुई वार्ता, दो दिन बाद लेंगे निर्णय

रांची. वन विभाग में कार्यरत सैंकड़ों वनरक्षियों ने मंगलवार को राजधानी स्थित वन विभाग के मुख्यालय में धरना दिया. वे वनरक्षी नियमावली में हो रहे बदलाव का विरोध कर रहे हैं. वनरक्षियों का कहना है कि पहले उनके प्रमोशन का पद शत-प्रतिशत था. अब अगले प्रमोशन के पद में 50 फीसदी सीधी नियुक्ति तथा 50 फीसदी प्रमोशन से भरने की तैयारी हो रही है. मंगलवार को मुख्य सचिव एल ख्यांग्ते ने वनरक्षियों के प्रतिनिधियों को वार्ता के लिए बुलाया. इसमें अवर वन सेवा संघ के महामंत्री मनोरंजन कुमार, जीतेंद्र कुमार, शशिकांत महतो और राजीव रंजन सिंह शामिल हुए. वन विभाग से पीसीसीएफ भी शामिल हुए. अधिकारियों ने कहा कि नियमावली में बदलाव का मामला सरकार के स्तर पर विचार किया जायेगा. इसके लिए दो दिनों का समय चाहिए. उनकी अन्य मागों को जल्द पूरा कर दिया जायेगा. वार्ता के बाद संघ की ओर से तय किया गया कि उनका आंदोलन अगले दो दिनों तक जारी रहेगा. सरकार का निर्णय आने के बाद अगले कदम पर विचार किया जायेगा. वनरक्षी पूर्व की तरह ही नियमावली रहने देने की मांग कर रहे हैं. इसी मांग को लेकर पूरे राज्य के वनकर्मी अपने-अपने जिलों में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. वन भवन में रांची और खूंटी के वनरक्षी भी धरना में शामिल हुए. सभी अवर वन सेवा संघ के बैनर तले आंदोलनरत हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें