19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वन क्षेत्र में रहने वालों को दिलाये जायेंगे अतिरिक्त रोजगार: डॉ प्रेम कुमार

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा है कि वन क्षेत्र में रहने वालों को अतिरिक्त रोजगार दिलाने की व्यवस्था सरकार कर रही है.

संवाददाता, पटना पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा है कि वन क्षेत्र में रहने वालों को अतिरिक्त रोजगार दिलाने की व्यवस्था सरकार कर रही है. इसके लिए व्यापक स्तर पर योजना बनाई जा रही है. मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने यह बातें मंगलवार को इको विकास समितियों और वन प्रबंधन समितियों के अध्यक्ष व सचिव के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक में कहीं. मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि अब तक वनों के भीतर और बाहर इस वर्ष 2.19 करोड़ पौधे लगाये गये हैं. इस वर्ष लगभग पांच करोड़ पौधे लगाने की योजना है. इससे लघु वन उत्पाद और इससे जुड़े रोजगार के अतिरिक्त साधन उपलब्ध हो सकेंगे. सरकार द्वारा पहाड़ों पर सीड बॉल के माध्यम से भारत पेट्रोलियम के सहयोग से वृक्षारोपण कराया जा रहा है. केंद्र व राज्य सरकार के सामूहिक प्रयास से बजट के आकार में वृद्धि हुई है. इससे समाज के अंतिम पायदान तक के सभी लोगों का आर्थिक सुदृढीकरण हो रहा है. बैठक में वन पदाधिकारियों के द्वारा वनों के समीप रहने वाले लोगों के लिए राज्य और केन्द्र सरकार द्वारा क्रियान्वित सभी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करायी गई. वर्तमान में इको विकास समिति के माध्यम से पयर्टन क्षेत्रों में ई. रिक्शा का संचालन, वन क्षेत्र के समीप लघु वन उत्पाद हेतु प्रसंस्करण इकाई की स्थापना, मधुमक्खी पालन मुर्गी पालन, सिलाई, अचार प्रसंस्करण आदि काम हो रहे हैं. बैठक में मुख्यालय से प्रधान मुख्य वन संरक्षक (विकास), निदेशक, परिस्थितिकी एवं पर्यावरण, मुख्य वन संरक्षक, संयुक्त वन प्रबंधन सहित क्षेत्रीय स्तर के सभी वन पदाधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें