8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरिहरपुर में दो गांवों के लोग भिड़े, महिलाएं समेत सात घायल

दो बस्ती के लोगों में भिड़ंत, कई घायल

हरिहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत छतटांड़ तथा तुलसीडीह के ग्रामीणों के बीच मंगलवार की सुबह जमकर मारपीट हुई. तुलसीडीह निवासी पूरण कुम्हार ने इस संबंध में सात नामजद तथा कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ स्थानीय थाना में शिकायत की है. घटना में महिला तथा पुरुष समेत सात ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हैं. आरोप के अनुसार पूरण कुम्हार मंगलवार की सुबह आठ बजे छतटांड़ के रास्ते गुजर रहा था. इस दौरान छतटांड़ के प्रेम मोहली, पिंटू मोहली, बहादुर मोहली, शिवकुमार मोहली, धीरेन मोहली, प्रकाश मोहली, भीम मोहली तथा कुछ अज्ञात लोगों ने पूरण पर जानलेवा हमला कर दिया. आरोप है कि प्रेम मोहली ने उसकी जेब से दस हजार रुपये भी निकाल लिये. घायल पूरण किसी तरह अपने गांव तुलसीडीह पहुंच गया. उसके बाद सभी हमलावर पुनः करीब नौ बजे तुलसीडीह गांव पहुंच गये. हमलावरों ने पूरण के घर घुस कर लूटपाट व सदस्यों के साथ मारपीट की. महिलाओं से अभद्र व्यवहार किया. हमलावरों ने तुलसीडीह गांव के कुछ अन्य लोगों के साथ भी मारपीट की. घटना में तुलसीडीह के पूरण कुम्हार, करुणा देवी, लोबिन मंडल, तारा कुमारी मंडल, मीना देवी, कंचन मंडल, नेहा देवी गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहूबहियार में हुआ. वहीं कुछ लोगों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया. स्थानीय पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. मारपीट क्यों हुई. इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें