राज्यसभा उपचुनाव को लेकर एनडीए के दोनों उम्मीदवारों उपेंद्र कुशवाहा और मनन मिश्रा ने बुधवार को अपना-अपना नामांकन दाखिल किया. बिहार की दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए नॉमिनेशन के लिए एनडीए के दोनों प्रत्याशी विधानसभा पहुंचे थे. सीएम नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा समेत कई अन्य नेताओं की मौजूदगी में विधानसभा परिसर में नामांकन कार्य संपन्न किया गया.
एनडीए के दोनों उम्मीदवारों ने नामांकन किया
गौरतलब है कि एनडीए की तरफ से बिहार की दो सीटों पर RLM प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा और भाजपा की ओर से मनन मिश्रा का नामांकन हुआ है. दरअसल, लोकसभा चुनाव में भाजपा की ओर से विवेक ठाकुर और राजद की मीसा भारती ने जीत हासिल की थी. दोनों पहले राज्यसभा के सदस्य थे. दोनों की जीत के बाद ये दो सीटें खाली हुई हैं जिसपर उपचुनाव कराया जा रहा है. एनडीए के लिए एक सीट पर उपेंद्र कुशवाहा के नाम की घोषणा पहले ही हो चुकी थी. जबकि मनन मिश्रा के नाम की घोषणा भाजपा आलाकमान ने मंगलवार को की थी.
सीएम नीतीश समेत अन्य दिग्गजों की रही मौजूदगी
बुधवार को नामांकन संपन्न करने के बाद एनडीए के दोनों प्रत्याशी सीएम नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम व बिहार सरकार के कई मंत्रियों व दिग्गज नेताओं के साथ विधानसभा से बाहर आए. सीएम समेत तमाम नेता विक्ट्री का संकेत देते दिखे. दोनों प्रत्याशियों ने हाथ जोड़कर अभिवादन किया.
विवेक ठाकुर की खाली हुई सीट पर मनन मिश्रा बने उम्मीदवार
बता दें कि मंगलवार को भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन मिश्रा को अपना उम्मीदवार घोषित किया था. जबकि रालोमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा भी एनडीए की ओर से प्रत्याशी हैं. मनन मिश्रा को भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर की खाली सीट पर उम्मीदवार बनाया गया है. वर्ष 2026 तक उनका कार्यकाल रहेगा.
भाजपा उम्मीदवार मनन मिश्रा कौन हैं ?
भाजपा उम्मीदवार मनन मिश्रा गोपालगंज के मूल निवासी हैं. बार काउंसिल ऑफ इंडिया के वो अध्यक्ष हैं. पीयू से उन्होंने एलएलबी की है. 1982 से पटना हाईकोर्ट में अधिवक्ता की प्रैक्टिस उन्होंने शुरू की. 2007 में वरीय अधिवक्ता बने और 2009 में सुप्रीम कोर्ट में उन्होंने वकालत शुरू की. 2010 से मनन मिश्रा बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं.
उपेंद्र कुशवाहा ने भी किया नामांकन
रालोमो प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा को एनडीए ने एक सीट पर उम्मीदवार बनाकर उतारा है. बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा काराकाट लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाए गए थे. इस सीट से भोजपुरी कलाकार पवन सिंह ने निर्दलीय ताल ठोक दी थी. हॉट सीट बने काराकाट में लड़ाई त्रिकोणीय बनी और उपेंद्र कुशवाहा तीसरे नंबर पर रह गए थे. एनडीए की ओर से अब उन्हें राज्यसभा सदस्य बनाने की तैयारी की गयी है. उन्हें उम्मीदवार बनाया गया है.