15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर क्राइम के प्रति लोगों को किया जागरूक

साइबर क्राइम के प्रति लोगों को किया जागरूक

पूर्णिया. साइबर क्राइम के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार के दिशा निर्देश पर सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय, पूर्णिया द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ताकि लोग साइबर क्राइम की ठगी से बचें और सावधान रहें.इसी कड़ी में कसबा प्रखंड की मोहनी पंचायत के अनुसूचित जाति/ महादलित टोला, रेहका मुसहरी मोहनी, पंचायत मलहरिया के खगजना मुसहरी एवं डगरूआ प्रखंड की तेघरा पंचायत के महादलित टोला सोरा पश्चिम टोला में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से साइबर क्राइम के प्रति लोगों को सजग एवं सतर्क रहने के लिए जागरूक किया गया. इसी प्रकार भवानीपुर प्रखंड की गोंदवारा पंचायत के पतकेली अनुसूचित जाति/ महादलीत टोला के तुर्की मुसहरी एवं प्रखंड रुपौली के लक्ष्मीपुर छर्रापट्टी पंचायत के धुसर महादलीत टोला एवं पंचायत भौवा प्रवल के जंगल टोला हरिजन में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से साइबर क्राइम के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है.उक्त नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा सूचीबद्ध संस्था बुद्धा विज्डम, वर्ल्ड सोसाइटी मिल्की, रंगपुर, पूर्णिया के दो टीमों के माध्यम से चिन्हित प्रखंड एवं टोला में कार्यक्रम का आयोजित किया जा रहा है. उक्त संस्था द्वारा सभी संबंधित प्रखंडों के पंचायत अंतर्गत अनुसूचित जाति/ महादलीत टोला में 26 अगस्त 2024 तक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से साइबर क्राइम के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा. फोटो. 21 पूर्णिया 8- नुक्कड़ नाटक के माध्यम से साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करते टीम.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें