– डीआईजी, एसपी सहित कई पुलिस पदाधिकारी थे मौजूद वीरपुर. बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के ट्रेनिंग आईजी राजेश कुमार मंगलवार वीरपुर आईबी पहुंचे. जहां जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. जिसके बाद वे भीमनगर स्थित बटालियन मुख्यालय पहुंचे और प्रशिक्षुओं से संवाद किया. हालांकि ट्रेनिंग आईजी के आने से पूर्व सहरसा डीआईजी मनोज कुमार, एसपी शैशव यादव, बीएसएपी 12 वीं बटालियन के कमांडेंट अशोक कुमार प्रसाद, एडिशनल एसपी आलोक कुमार, बीएसएपी के डीएसपी रामनरेश पासवान, एसडीपीओ सुरेन्द्र कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर अनुप्रिया, थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल, भीमनगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार आदि मौजूद थे. जवानों के साथ लगभग दो घंटे तक वार्ता के बाद वीरपुर अतिथिशाला में पत्रकारों से बातचीत करते सहरसा डीआईजी मनोज कुमार ने बताया कि जो भी घटना हुई है उसके निष्पादन के लिए पुलिस सभा का आयोजन किया गया. जिसमें सभी प्रशिक्षु जवानों की समस्या को सुना गया. छोटी छोटी समस्या थी जिसका निष्पादन कर दिया गया है. प्रशिक्षु जवानों ने कई प्रकार की समस्या रखी जिसको बारी बारी से उनके समक्ष ही समाधान किया गया. उन्होंने बताया कि मामले को लेकर भीमनगर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज की गई है. जिसमे घटना स्थल से तेल का नमूना, प्रशिक्षुओं द्वारा की गई उल्टी और तथाकथित संदिग्ध पदार्थ को जब्त कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है