दारू.
चिरूवां गांव में जंगली हाथियों का झुंड 20 अगस्त की रात जमकर उत्पात मचाया. झुंड में करीब दो दर्जन हाथी हैं. सभी हाथी दारूडीह से पिपचो सुल्तानी होते हुए चिरूवां गांव पहुंचे. हाथियों का झुंड पहुंचते ही गांव में ग्रामीण भयभीत हो गए. हाथी खेत में लगे मकई की फसल और केला के पौधे को पूरी तरह नष्ट कर दिया. कई खेतों में लगी चहारदीवारी तोड़ दी. ग्रामीण एकजुट होकर मसाल जुलूस बनाकर, टिन बजाकर और टॉर्च से हाथी को भगाने का प्रयास किया. हाथी टस से मस नहीं हुए और फसल को नुकसान करते रहे. हाथी आने की सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची. हाथी चिरूवां के पारबाद होते हुए जंगल की ओर निकल गए. हाथियों ने हरी साव, प्रेम साव, अशोक प्रसाद, रामचंद्र साव, प्रकाश साव, तेज नारायण साव, रोहित साव, संतोष साव समेत दर्जनों किसानों के बाड़ी में लगी फसल को बर्बाद कर दिया. भुक्तभोगी किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है