बरकट्ठा.
स्वास्थ्य उपकेंद्र चुगलामो और गैड़ा के सभी बूथ कार्यकर्ता, सहिया दीदी, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका व ग्रामीणों के साथ पल्स पोलियो कार्यक्रम को लेकर प्रशिक्षण आयोजित हुआ. अध्यक्षता एएनएम सुमन सिंह व रेणु कुमारी ने की. प्रशिक्षण सहिया साथी बसंती देवी व बीटीटी प्रकाश पंडित द्वारा दिया गया. बसंती देवी ने बताया कि पल्स पोलियो राष्ट्रीय कार्यक्रम है. इसके तहत 0 से 5 साल तक के सभी बच्चों को पोलियो की दो बूंद की खुराक पिलानी है. 25 अगस्त को बूथ पर व 26 और 27 अगस्त को घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाना है. बीटीटी प्रकाश पंडित ने बताया कि जिस टोला या मुहल्ले में बच्चे छूट गए हैं तो एक निश्चित स्थान पर बुलाकर उसे दवा पिलाया जा सकता है. मौके पर सहिया दीदी बबीता देवी, पुष्पा देवी, सावित्री देवी, मीना देवी, उमा देवी, हेमंती देवी, सरिता देवी, तिलेश्वरी देवी, रीता देवी, रेखा देवी, मंदोदरी देवी, सुनीता देवी समेत कई लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है