करनडीह-सुंदरनगर में बंद समर्थकों ने दुकानों को कराया बंद
जमशेदपुर:
भारत बंद का जमशेदपुर में मिलाजुला असर दिखा. एनएच डिमना, देवघर, बिष्टुपुर और सोनारी क्षेत्र में झामुमो समेत अन्य सामाजिक संगठनों ने जुलूस निकाल सड़क पर प्रदर्शन किया. इस दौरान दुकानों को भी बंद कराया. एससी-एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का बंद समर्थक विरोध कर रहे थे. मानगो डिमना चौक पर काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता व अन्य सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी व सदस्य एकत्रित हुए. जुलूस निकाल इलाके की दुकानों को बंद कराया साथ ही सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. बंद समर्थकों का कहना था कि सुप्रीम कोर्ट ने गलत फैसला दिया है. सड़क पर प्रदर्शन के कारण एनएच पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. वहीं झामुमो युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष बबन राय की अगुवाई में झामुमो कार्यकर्ता बिष्टुपुर और सोनारी क्षेत्र में सड़क पर उतर बंद कराया. झामुमो कार्यकर्ताओं ने बिष्टुपुर मुख्य डाकघर के पास भी प्रदर्शन किया. बंद कराने वालों में झामुमो के केंद्रीय सदस्य पवन कुमार, दुबराज नाग, मिर्ज़ा हांसदा, डेमका सोय, कन्हैया रजक, इस्लाम खान, उज्जवल दास समेत कई लोग शामिल थे.मानगो पुल को भी किया जाम
झामुमो व अन्य सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों ने मानगो पुल को भी जाम कर दिया. जिससे शहर की ओर आने व शहर से बाहर जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई. पुल के पास जाम के बाद वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी.करनडीह व सुंदरनगर में बंद समर्थक सड़क पर उतरे
करनडीह व सुंदरनगर में बंद समर्थक टाटा-हाता रोड को जाम करने सड़क पर उतरे. बंद समर्थकों ने करनडीह व सुंदरनगर में सभी दुकानों को बंद कराया. बंदी का नेतृत्व झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष-बहादुर किस्कू कर रहे थे. बंद कराने वालों में मासूम सिंह, राजकुमार सिंह, गोकुल मार्डी, विक्रम टुडू, भागमत मार्डी समेत कई शामिल थे.गोलमुरी में बिरसा सेना ने टायर जलाकर जताया विरोध
गोलमुरी व सिदगोड़ा क्षेत्र में बिरसा सेना के सदस्यों ने दिनकर कच्छप के नेतृत्व में मुख्य सड़क पर टायर जलाकर विरोध किया. वहीं टिनप्लेट चौक रोड के पास झामुमो नेता व कार्यकर्ता बंद कराने सड़क पर उतरे. बंद कराने वालों में नांटू सरकार, परवेज, बबलू, मो. निजामुद्दीन, वर्मा प्रधान, रवि मुंडा, काके पाजी, सविता सिंह समेत अन्य शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है