लखीसराय. जिला समाहरणालय के समीप एक निजी संस्थान के सभागार में बुधवार को लोजपा (आर) पार्टी द्वारा आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान केंद्र सरकार द्वारा यूपीएससी द्वारा सीधी भर्ती के आदेश को रद्द करने के फैसले का स्वागत किया गया. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी के निर्णय के आलोक में प्रधान महासचिव संजय पासवान द्वारा जारी निर्देशानुसार आयोजित इस प्रेस वार्ता के दौरान यूपीएससी द्वारा सीधी भर्ती के आदेश को रद्द करने के फैसला का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस निर्णय एवं पार्टी सुप्रीमो चिराग पासवान द्वारा इसके लिए किये गये प्रयास की जमकर सराहना की गयी. पार्टी के जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह निर्णय उनके सामाजिक न्याय के सिद्धांत के प्रति प्रतिबद्धता का परिचायक है. अब यह तय हो गया है कि आरक्षण के नियमों के तहत नयी नियुक्तियां होंगी. पार्टी सुप्रीमो द्वारा इस मसले पर एससी-एसटी और पिछड़े वर्ग की चिंता को प्रधानमंत्री के समक्ष रखा गया था. पार्टी की यह मांग थी कि कोई भी सरकारी नियुक्तियां आरक्षण के प्रावधानों को ध्यान में रखकर होना चाहिए. लोजपा (आर) लेटरल एंट्री का कभी पक्षधर नहीं रहा है. आज केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के अथक प्रयास से प्रधानमंत्री के निर्देश पर इस प्रक्रिया को रद्द करने का फैसला लिया गया है. जिसका हमारी पार्टी स्वागत करती है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली केंद्र की एनडीए सरकार समाज में कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए संकल्पित है. ऐसे में यह फैसला प्रधानमंत्री की सामाजिक न्याय के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है. प्रेस वार्ता कार्यक्रम के दौरान पार्टी के आइटी सेल के जिलाध्यक्ष हेमंत कुमार हिमांशु, अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष मुबारक खान, नरेश कुमार शर्मा उर्फ ईश्वरी प्रसाद, प्रेम पासवान धर्मेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है