पदमा.
भारत बंद का व्यापक असर पदमा में रहा. किसी प्रकार के कोई वाहन नहीं चले. लोगों ने बड़ी संख्या में सड़क पर उतरकर इटखोरी मोड़ के पास फोरलेन सड़क को जाम किया. सुबह नौ बजे से 2.30 बजे तक सड़क जाम रही. बाद में अंचल अधिकारी मोतीलाल हेंब्रम और ओपी प्रभारी भानु प्रताप सिंह के समझाने पर जाम को हटाया गया. बंद को सफल बनाने में भीम आर्मी, रविदास महासभा, अनुसूचित जाति के विभिन्न मोर्चा के पदाधिकारी, झामुमो, कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता सड़क पर विरोध जताया. बंद को सफल बनाने में अधिकार मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष अंबिका भुइयां, भीम आर्मी के राजकुमार दास, शंभू रविदास, विजय रविदास, गोविंद रविदास, प्रकाश पासवान, अजीत राम, दिलीप रविदास, संजू देवी, गौरी देवी, भुवनेश्वर भुइयां, उमेश दास, रामवृक्ष राम, राजू पासवान, कल्लू भुइयां, प्रेम भुइयां, राम-लखन रविदास, धर्मेंद्र भुइयां, दिनेश रविदास, पृथ्वी राव अम्बेडकर, मोहन दास, शोभा देवी, गीता देवी, गौतम दास राजू भुइयां, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष नाजीर अहमद, विजय सिन्हा, सोमर महतो सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है