गुरुआ. गुरुआ बाजार से सटे मिरचक गांव में संचालित डाॅ संजय कुमार के निजी क्लिनिक में मंगलवार को बुखार से पीड़ित मरीज की मौत के बाद बुधवार को डाॅक्टर पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. थानाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज इमाम ने बताया कि कशियाडीह गांव के रहनेवाले रामू पासवान की मौत मंगलवार को सूई देने के बाद हो गयी थी. इस मामले में मृतक रामू पासवान के पुत्र प्रमोद पासवान ने ग्रामीण चिकित्सक डाॅ संजय कुमार के विरुद्ध गुरुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस चिकित्सक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. उधर रामू पासवान के शव को पोस्टमार्टम के बाद बुधवार की सुबह गांव के श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. खबर के अनुसार कशियाडीह गांव निवासी रामू पासवान की मौत डॉ संजय कुमार के क्लिनिक में गलत सूई के बाद हो गयी थी. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने बस स्टैंड के निकट टायर जलाकर सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया था. इसके बाद थानाध्यक्ष मो सरफराज इमाम दल-बल के साथ पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराते हुए सड़क जाम को हटा दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है