BIADA: मुजफ्फरपुर में बेला स्थित बियाडा औद्योगिक क्षेत्र तेजी से टेक्सटाइल हब की ओर आगे बढ़ रहा है. हालात यह है, कि पहले से बने सभी शेड में नयी यूनिट संचालित है. फिलहाल आवंटन के लिये शेड उपलब्ध नहीं है. हालांकि जल्द ही नये यूनिटों के लिये प्लग एंड प्ले योजना के तहत शेड निर्माण का कार्य पूरा कर लिया जायेगा.
बियाडा के डीजीएम रवि रंजन प्रसाद ने बताया कि वर्तमान में डिमांड होने के बाद औद्योगिक क्षेत्र में 5 नये शेड का निर्माण कार्य चल रहा है. सभी शेड के तैयार होने पर करीब 3 लाख वर्ग फुट जगह आवंटन के लिये उपलब्ध होगी. जानकारी के अनुसार एक शेड करीब 60 हजार वर्गफुट का होगा. बियाडा के अधिकारी के अनुसार अगले महीने यानी सितंबर में शेड निर्माण पूरा हो जायेगा. वहीं निर्माण पूरा होने के बाद आवंटन के लिये बुकिंग की प्रक्रिया शुरू होगी.
देश के अलग-अलग हिस्सों से आया प्रस्ताव
जुलाई महीने में पटना में बिजनेस कनेक्ट कार्यक्रम आयोजित हुआ था. जिसमें शामिल हुये दो दर्जन से अधिक देश के अलग-अलग हिस्सों से आये निवेशकों ने मुजफ्फरपुर बियाडा औद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण किया था. यहां पहले से चल रहे बैग व टेक्सटाइल क्लस्टर को देख कर निवेशक काफी प्रभावित हुये थे. उसके बाद से करीब आधा दर्जन टेक्सटाइल कंपनियों की ओर से यूनिट लगाने को लेकर प्रस्ताव सामने आया है. साथ ही संबंधित कंपनी के प्रतिनिधि कार्यक्रम के बाद भी पहुंच कर घूम चुके है. शेड निर्माण पूरा होने के बाद नये यूनिटों के खुलने की उम्मीद है.
Also Read: पटना के बाढ़ में बड़ा हादसा, सेप्टिक टैंक में दम घुटने से 4 लोगों की मौत
अब तक एक दर्जन शेड में हो रहा प्रोडक्शन
कंपनियों के रुझान और प्रोडक्ट के बेहतर रिस्पांस को लेकर यहां उद्योग विभाग के प्लग एंड प्ले योजना को लेकर शेड का दायरा तेजी से बढ़ रहा है. बेला औद्योगिक क्षेत्र में अभी तक एक दर्जन शेड में बैग से लेकर गारमेंट की यूनिट संचालित है. जिसमें स्थानीय से लेकर ब्रांडेड कंपनी की प्रोडक्ट तैयार हो कर देश से लेकर विदेशों तक एक्सपोर्ट हो रही है. रिकॉर्ड के तहत बीते एक वर्ष में गारमेंट की बड़ी-बड़ी कंपनी ने यहां यूनिट स्थापित किया है. वहीं बेहतर संचालन पर और अधिक जगह लेने के लिये भी प्रस्ताव दिया है.