16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत बंद का किशनगंज में दिखा असर, एनएच 27 को किया जाम, जमकर की नारेबाजी

अनुसूचित जाति व जनजाति आरक्षण में क्रिमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ देश भर के विभिन्न संगठनों के 21 अगस्त के भारत बंद के आह्वान का असर किशनगंज में भी दिखाई पड़ा.

किशनगंज.अनुसूचित जाति व जनजाति आरक्षण में क्रिमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ देश भर के विभिन्न संगठनों के 21 अगस्त के भारत बंद के आह्वान का असर किशनगंज में भी दिखाई पड़ा. बंद के समर्थन में भीम आर्मी, आरक्षण बचाओ आदिवासी विकास परिषद, खरवार आदिवासी एकता मंच, बहुजन समाज पार्टी समेत कई संगठनों के कार्यकर्ताओं ने वीर कुंवर सिंह बस टर्मिनल के सामने एनएच 27 को घंटों जाम कर दिया.

इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी की और सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. एनएच 27 जाम होने की वजह से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. सड़क पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया. बंद समर्थकों ने कहा कि सरकार और कोर्ट साजिश के तहत आरक्षण को खत्म करना चाहती है. सरकार के इसी साजिश को रोकने के लिए आज भारत बंद कराया गया है. बंद समर्थकों ने बताया कि आरक्षण को संविधान की 9 वीं अनसूची में डाला जाए. सड़क जाम और प्रदर्शन के बाद भीम आर्मी के सदस्यों ने राष्ट्रपति के नाम एसडीपीओ को एक मांग पत्र भी सौंपा. इस मौके पर पूर्व मुखिया राजेंद्र पासवान, बबन राव कुलकर्णी, आशीष कमर, बाबुल कुलकर्णी, मोनाजिर फानी,इफ्तखार आलम सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद थे.

क्या कहा भीम आर्मी जिलाध्यक्ष

भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष प्रदीप रविदास ने बताया कि आरक्षण में वर्गीकरण के विरोध में देश भर में एक साथ विरोध प्रदर्शन किया गया है. उन्होंने कहा कि आरक्षण खत्म करने की साजिश कभी सफल नहीं होगी. भारत बंद को जनता का आपार जनसमर्थन मिला है. हमारी मांगों में जातिगत जनगणना करायी जाये, अनुसूचित जाति एवं जन जातियों तथा अन्य पिछड़े वर्गों का आरक्षण कोटा सभी विभागों में पूरा किया जाये, गैर सरकारी संस्थानों में भी आरक्षण व्यवस्था लागू की जाये आदि मांगे शामिल हैं.

मौके पर मौजूद अधिकारी

सूचना मिलने के बाद मौके पर एसडीएम लतीफुररहमान अंसारी, एसडीपीओ गौतम कुमार, थानाध्यक्ष संदीप कुमार मौके पर पहुंचे और समझा बुझा कर जाम खुलवाया. वहीं बंद के मद्देनजर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन भी सतर्कता बरत रही थी. सभी थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया था.

आपातकालीन सेवा जारी रही

भारत बंद के दौरान जाम के दौरान प्रदर्शनकारियों ने कैदी वैन और एम्बुलेंस को रास्ता दिया. चुकी प्रदर्शन के दौरान एनएच मुख्य सड़क और दोनों तरफ के सर्विस रोड को पूरी तरह जाम कर दिया गया था. लेकिन एंबुलेंस और जरूरी सेवा में लगे वाहनों को रास्ता दिया जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें