17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम आज पलामू, सुरक्षा चाक चौबंद

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को मेदिनीनगर के चियांकी हवाई अड्डा परिसर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे.

मेदिनीनगर. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को मेदिनीनगर के चियांकी हवाई अड्डा परिसर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसे लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद है. चियांकी हवाई अड्डे से लेकर सर्किट हाउस तक विभिन्न चौक चौराहों पर बैरिकेडिंग की गयी है. ताकि सीएम के आगमन के समय किसी तरह की कोई बाधा उत्पन्न न हो. विभिन्न चौक चौराहों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गयी है. जबकि सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि मुख्यमंत्री के भ्रमण के दौरान मेडिकल टीम के साथ मौजूद रहेगी. कहा गया है कि ग्रुप बी पॉजिटिव ब्लड के दो व्यक्तियों को अपने टीम के साथ रखेंगे. वही नगर आयुक्त को साफ सफाई की जिम्मेवारी दी गयी है. जबकि जिला परिवहन पदाधिकारी को मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर आठ इनोवा व आठ स्कार्पियो चालक के साथ तैयार करने का निर्देश दिया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी को विधि व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेवारी दी गयी है. उन्हें यह भी निर्देश दिया गया है कि चियांकी हवाई अड्डा, परिषद भवन के दोनों किनारों पर निर्माणाधीन भवनों के लिए रखे गये मलबे, ईट, बालू आदि को हटायें. पलामू प्रमंडल के पांच लाख 48 हजार लाभुक होंगे लाभान्वित, सीएम भेंजेगे राशि आयुक्त, उपायुक्त सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण मेदिनीनगर. झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम गुरुवार को होगा. इसे लेकर चियांकी हवाई अड्डा परिसर में तैयारी पूरी कर ली गयी है. कार्यक्रम दोपहर एक बजे से आयोजित है. कार्यक्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि होंगे. विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग तथा उद्योग विभाग के मंत्री सत्यानंद भोक्ता, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री बैद्यनाथ राम, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखंड के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री बेबी देवी, कृषि, पशुपालन, सहकारिता विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री दीपिका पांडेय सिंह शामिल होंगी. इसके अलावा पलामू एवं चतरा सांसद, प्रमंडल क्षेत्र के तीनों जिले के पलामू, गढ़वा एवं लातेहार के सभी विधायक को आमंत्रित किया गया है. बुधवार की देर शाम प्रमंडलीय कमिश्नर बालकिशुन मुंडा, डीआइजी वाइएस रमेश, पलामू डीसी शशि रंजन सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल चियांकी हवाई अड्डा परिसर में तैयारी की जायजा लिया कमियों को शीघ्र दूर करने का निर्देश दिया. पलामू डीसी ने समाहरणालय सभागार में जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जिम्मेवारियां तय की. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की तैयारी में कोई कमी नहीं होनी चाहिए.सभी बिंदुओं पर समीक्षा की और पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये.उन्होंने कहा कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना सरकार की महत्वकांक्षी योजना है. इस योजना के तहत 21 से 50 वर्ष तक की उम्र की हर बहनों को खुशियों का उपहार के रूप में 12 हजार रुपए दिया जा रहा है. इस योजना के तहत लाभुकों द्वारा प्राप्त आवेदन की स्वीकृति के बाद सरकार द्वारा लाभुकों के बैंक अकाउंट में राशि का स्थानांतरण किया जाने लगा है. इससे पलामू ही नहीं राज्य की महिलाओं में खुशी का माहौल है.उन्होंने कहा कि पलामू में 2 लाख 65 हजार से अधिक महिलाओं के बैंक खाते में योजना की राशि भेजी जा चुकी है. सीएम के आगमन को लेकर गाड़ियों का रूट का किया गया निर्धारण प्रतिनिधि : मेदिनीनगर : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को पलामू आ रहे हैं. जिसे लेकर सुबह आठ बजे से लेकर मुख्यमंत्री के प्रस्थान करने तक मालवाहक ट्रक, पैसेंजर बस, छोटी वाहन व अन्य वाहन के लिए अस्थाई रूप से रूटों का निर्धारण किया गया है. इस संबंध में एसपी रीषमा रमेशन ने आदेश जारी कर दिया है. इसके अनुसार मालवाहक ट्रक एवं अन्य वाहन जो गढ़वा की ओर से आयेंगे वे मंगरदाहा घाटी चैनपुर थाना के अंतर्गत पड़ाव करेंगे. रांची की ओर से आने वाली वाहन को दुबियाखांड़ रांची रोड सतबरवा थाना अंतर्गत पड़ाव करेंगे. पांकी से की ओर से आने वाली वाहनों को रजवाड़ीह बायपास रोड सदर थाना अंतर्गत पड़ाव करेंगे. औरंगाबाद व बी मोड़ से आने वाले वाहनों को वैद्यनाथ आश्रम बिस्फुट्टा शहर थाना अंतर्गत पड़ाव करेंगे. जबकि पैसेंजर बस व छोटी वाहन के लिए गढ़वा की ओर आनेवाले वाहनों को शाहपुर पूल के नजदीक पड़ाव किया जायेगा. रांची की ओर से आनेवाले वाहनों को चियांकी बाईपास से पांकी रोड रजवाड़ीह होते हुए जीएलए कॉलेज के नजदीक पड़ाव किया जायेगा. पांकी की ओर से आनेवाले वाहनों को जीएलए कॉलेज के नजदीक रखा जाएगा. औरंगाबाद बी मोड़ की ओर से आने वाले पैसेंजर बस व छोटे वाहनों को पाटन मोड़ पर पड़ाव किया जायेगा. जबकि बड़ी एवं छोटी मालवाहक गाड़ियों की नो एंट्री सुबह सात बजे से संध्या पांच बजे तक रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें