हेरहंज. तासु पंचायत अंतर्गत बंदरलोरिया गांव में मंगलवार दोपहर एक सूखे पेड़ के घर पर गिर जाने से तीन बच्चों की मौत हो गयी थी. एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत के बाद गांव में मातम छा गया. बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद हेरहंज पुलिस ने तीनों बच्चों का शव परिजनों को सौंप दिया. तीनों बच्चों के शव गांव के नजदीक ही दफनाया गया. एक साथ तीन बच्चों को दफनाने के दौरान हर व्यक्ति की आंखें नम थीं. विधायक प्रतिनिधि ने मृतक के परिजनों को आर्थिक सहयोग किया. घर ध्वस्त हो जाने के संबंध में बीडीओ सह सीओ प्रदीप कुमार दास ने बताया कि अंचल निरीक्षक अलीमुद्दीन अंसारी को गांव भेजा गया था. फिलहाल उस परिवार को गांव में ही विद्यालय में ठहरने की व्यवस्था की गयी है. आवास का लाभ दिलाने की पहल होगी. मृतक के पिता कजरू भुइयां व रवि भुइयां को 50-50 किग्रा राशन उपलब्ध कराया गया है. इधर, चंदवा पश्चिमी जिप सदस्य सह भाजपा नेत्री सरोज देवी बुधवार को बंदरलौरिया गांव पहुंची. उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है