15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद को लेकर सड़क पर उतरे समर्थक, 211 गिरफ्तार, रिहा

बंद को लेकर सड़क पर उतरे समर्थक, 211 गिरफ्तार, रिहा

एससी-एसटी के आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में आहुत भारत बंद को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता बुधवार को सड़क पर उतरे. अनुमंडल मुख्यालय में बंद का आंशिक असर देखा गया. इक्का-दुक्का दुकानों को छोड़ कर सभी दुकाने पूर्व की तरह खुली रही. वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा. इस कारण आम लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ा. बंद समर्थन में एससी-एसटी संघर्ष मोर्चा, झारखंड मुक्ति मोर्चा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भाकपा माले, बहुजन समाज पार्टी व कांग्रेस सहित अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर बंद का समर्थन किया. बंद समर्थक सुबह 6 बजे से ही सड़क पर उतर कर दुकानदारों, वाहन चालकों से बंद को समर्थन देते हुए दुकान बंद रखने की अपील कर रहे थे. बंद समर्थकों द्वारा सड़क जाम किये जाने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयी थी. पूर्व विधायक सह झामुमो नेता अनंत प्रताप देव, झामुमो युवा नेता ताहिर अंसारी के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता व विभिन्न राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं ने गोसाईबाग स्थित आश्रम के निकट एनएच-75 पर बैठकर सड़क जाम कर दिया. वहीं थाना गेट के बाहर, भवनाथपुर मोड़ स्थित हनुमान मंदिर के निकट बड़ी संख्या में युवाओं ने सड़क पर प्रदर्शन किया. बंद समर्थक आरक्षण में छेड़छाड़ करना बंद करो, जो एससी एसटी की बात करेगा-वह भारत पर राज करेगा, झाड़ू नही उठाना है-हमे संसद में जाना है, एससी एसटी संघर्ष मोर्चा जिंदाबाद, झामुमो जिंदाबाद सहित अपनी मांगों के समर्थन तथा केंद्र सरकार के विरोध में नारे लगा रहे थे. नेताओ ने कहा कि निजी क्षेत्र में न नौकरी है और न आरक्षण है. एक साजिश के तहत आरक्षण को खत्म किया जा रहा है. केंद्र सरकार देश के लोगो को बांटने का काम कर रही है. नेताओ ने कहा कि यह साजिश सफल नही होने देंगे. इधर बंद को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकस था. बंद समर्थक जैसे ही थाना के निकट पहुंचे उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. बाद में रिहा कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें