शेखपुरा. सिपाही भर्ती परीक्षा के मद्देनजर शहर के प्रमुख होटलों में पुलिस ने मंगलवार की रात छापेमारी अभियान चलाया. नगर थाना अध्यक्ष के धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने होटलों में अचानक दबिश दी. इस दौरान पुलिस टीम ने होटल के कई कमरों की गहन तलाशी ली, जिसमें वहां ठहरे सभी व्यक्तियों के सामान की भी जांच की गई. तलाशी के दौरान पुलिस ने सभी दस्तावेजों, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, और अन्य सामानों को बारीकी से जांचा. हालांकि, तलाशी अभियान के बाद पुलिस को कोई आपत्तिजनक सामग्री या अवैध वस्तु बरामद नहीं किया जा सका. पुलिस ने होटल में मौजूद सभी लोगों की पहचान और उनके दस्तावेजों की जांच की, लेकिन किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि का कोई सुराग नहीं मिला.नगर थाना अध्यक्ष ने कहा कि होटल के प्रबंधक और कर्मचारियों से भी इस दौरान पूछताछ की गई, और उन्हें निर्देश दिया गया कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति होने की स्थिति में सूचना तुरंत पुलिस को दें. पुलिस ने होटल के रजिस्टरों और सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की ताकि किसी भी अनियमितता की संभावना को पूरी तरह से खत्म किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है