22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कबीर लीला प्रोग्राम कर घर लौट रही टीम की गाड़ी को ओवरटेक कर मांगी रंगदारी, प्राथमिकी दर्ज

कोसी पूर्वी तटबंध किनारे हेमपुर कुटी के समीप एक कबीर लीला नाटक पार्टी के सवारी गाड़ी को रोककर कुछ युवकों द्वारा रंगदारी मांगे जाने को लेकर दिए आवेदन में मामला दर्ज किया गया.

प्रतिनिधि, नवहट्टा. कोसी पूर्वी तटबंध किनारे हेमपुर कुटी के समीप एक कबीर लीला नाटक पार्टी के सवारी गाड़ी को रोककर कुछ युवकों द्वारा रंगदारी मांगे जाने को लेकर दिए आवेदन में मामला दर्ज किया गया. जानकारी अनुसार रंगदारी नही मिलने पर बुरी तरीके से मारपीट कर कबीर लीला टीम के सदस्य को जख्मी कर दिया गया. नवहट्टा थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र के डरहार थाना क्षेत्र निवासी संजीव कुमार अपने दर्जनों साथियों के साथ कबीर लीला नाटक का काम करते हैं. जो 20 अगस्त की संध्या सुपौल जिले के नरहैया बसुआ फाटक के समीप से कबीर लीला का नाटक कर सवारी गाड़ी पर सवार होकर कोसी पश्चिमी तटबंध के रास्ते घर जा रहे थे. कबीर लीला टीम के साथ संजीव जैसे ही शाम करीब सात बजे कोसी पूर्वी तटबंध के हेमपुर कुटी के समीप पहुंचे कि एक बाइक पल्सर बीआर 19यू 8747 पर सवार तीन व्यक्ति उनके गाड़ी का ओवरटेक करके गाली-गलौज करते बोला तुमको गाड़ी रोकने का इशारा किया तो गाड़ी क्यों नहीं रोका. वहीं संजीव कुमार ने कहा कि उन्हें गाड़ी से कॉलर पकड़ कर खींच लिया व लात मुक्का से मारपीट करके नीचे गिरा दिया. उन्हें बचाने आये पार्टी के लोग बाबू साहब पासवान, बलजीत कुमार, सुमित कुमार, ओम सदा, बीरबल कुमार पासवान, अमरजीत कुमार मुखिया व अग्रेश कुमार सादा तो तीनों युवक ने सूरज, सुशील, कुंदन, मिथिलेश, अखिलेश, सोनू सहित अन्य का नाम लेकर चिल्ला- चिल्ला कर दर्जनों लोगों को बुलाया. कोसी बांध के किनारे बसे घर से 15-20 अज्ञात लाठी डंडा व ईंट का टुकड़ा से लैस होकर गाली-गलौज करते टीम के लोगों साथ मारपीट करने लगे. इसमें बाबू साहब पासवान का माथा फट गया. जो खून से लथपथ हो गया व बलजीत कुमार का बायां पैर टूट गया. सुमित कुमार, ओम सादा, बीरबल कुमार पासवान, अजीत कुमार मुखिया, अग्रेश कुमार सदा को काफी चोट लगी. जो बुरी तरह से जख्मी हो गया है. जमा भीड़ के लोगों ने एक स्वर में कहा कि बिना रंगदारी दिये कैसे आगे बढ़ जाओगे. जब तक 15 सौ रुपये रंगदारी नहीं दोगे तब तक गाड़ी आगे बढ़ने नहीं देंगे. वहीं संजीव कुमार के जेब से प्रोग्राम के साटा में मिला 51 हजार रुपये बाइक सवार तीनों युवक ने बलपूर्वक छीन लिया. बोला कि इस घटना की जानकारी थाना पुलिस को दोगे तो जान से मार देंगे. वहीं सवारी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. जख्मी लोगों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवहट्टा जाकर इलाज कराया. जहां से चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए बाबू साहब पासवान व जख्मी बलजीत कुमार को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष ज्ञान रंजन कुमार ने जख्मी लोगों से मुलाकात की. वहीं चिकित्सक से बेहतर उपचार करने का आग्रह किया. उसी क्रम में घटनास्थल का थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन कुमार ने अपने पुलिस बल के साथ निरीक्षण किया. वहीं पीड़ित संजीव कुमार के आवेदन पर नामजद लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें