10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुली रही दुकानें, रेल व बस मार्ग को अवरुद्ध कर किया विरोध प्रदर्शन

संविधान बचाओ आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा जिला इकाई, राजद एवं अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा बुधवार को सर्वोच्च न्यायालय के आरक्षण को लेकर दिये गये फैसले के विरोध में भारत बंद का मिला जुला असर रहा.

मधुबनी. संविधान बचाओ आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा जिला इकाई, राजद एवं अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा बुधवार को सर्वोच्च न्यायालय के आरक्षण को लेकर दिये गये फैसले के विरोध में भारत बंद का मिला जुला असर रहा. भारत बंद के आह्वान पर रेल एवं सड़क मार्ग को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. भारत बंद के समर्थन में संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर के प्रतिमा स्थल से जुलूस निकालकर नारा लगाते हुए स्टेशन चौक पर बहुजन समाज (एस सी,एस टी,ओबीसी,ईबीसी एवं माइनॉरिटी) के विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता,पदाधिकारी और नेता शामिल हुए. बंद समर्थकों ने स्टेशन पर दरभंगा से जयनगर एवं समस्तीपुर से जयनगर जानेवाली रेलगाड़ी को लगभग एक घंटा से ज्यादा समय तक रोके रखा. बंद समर्थक रेल रोकने के बाद स्टेशन चौक, थाना चौक पर बांस बल्ला लगाकर सड़क जाम कर आवागमन अवरुद्ध कर दिया. इसी प्रकार चभच्चा चौक पर सुनील पासवान, गंगाधर पासवान सहित अन्य लोगों ने बांस बल्ला लगाकर सड़क जाम किया. जिससे घंटों इस पथ पर आवाजाही बंद रहा. खुली रही दुकानें

बाजार की दुकानें पूरी तरह खुली रही. बंद के कारण बसों का आवागमन पूर्णतः अवरुद्ध रहा. बंद समर्थकों के मुख्य मांगों में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा एससी-एसटी के कोटे के भीतर कोटा संबंधित फैसला वापस लेने, कॉलेजियम सिस्टम बंद कर न्यायिक सेवा आयोग का गठन करते हुए सर्वोच्च न्यायालय में जजों की नियुक्ति करने, लैटरल एंट्री के माध्यम से सचिव एवं संयुक्त सचिव स्तर के नियुक्ति पर रोक लगाने, प्रोन्नति में आरक्षण शीघ्र बहाल करने, सभी विभागों में एससी,एसटी,ओबीसी कोटा के बैकलॉग रिक्ति को शीघ्र पूरा करने, बिहार सरकार द्वारा अधिसूचित 65 प्रतिशत आरक्षण को लागू करने, निजी क्षेत्र एवं मीडिया में आरक्षण बहाल करने, असंवैधानिक ईडब्ल्यूएस आरक्षण समाप्त करने, राज्यपाल एवं कुलपति की नियुक्ति में एससी,एसटी, ओबीसी, माइनॉरिटी की भागीदारी सुनिश्चित करने सहित कई मांगे शामिल है.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

भारत बंद के मद्देनजर शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. सभी प्रमुख स्थलों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बलों की भारी प्रतिनियुक्त की गई थी. बंद के समर्थन में संविधान आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष राम नरेश पासवान, उपाध्यक्ष बुद्ध प्रकाश, महासचिव अजीत पासवान, युवा अध्यक्ष आलोक देवराज, आनंद कुमार, राजेंद्र प्रसाद, राज कुमार यादव,राजेंद्र पासवान,पारस कुमार पासवान,अजित नाथ यादव, इंद्रजीत यादव, महेन्द्र राम, पिंकी देवी,जानकी देवी, विजय शंकर पासवान,विनोद कुमार,रामचंद्र शर्मा,संजय राम,राम कुमार यादव,राम सुदिष्ट यादव,संजय राम, राज कुमार पासवान, बाल राम पासवान, विनय विक्रांत, देव नारायण राम, प्रदीप पासवान, गोपाल यादव, विजय यादव सहित दर्जनों लोग माैजूद थे. भारत बंद के आह्वान के मद्देनजर जिला प्रशासन ने कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए थे. डीएम अरविंद कुमार वर्मा व एसपी सुशील कुमार ने संयुक्त आदेश जारी कर सरकारी प्रतिष्ठानों, रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड, पब्लिक सेक्टर उपक्रमो,मॉल, मंदिर,मस्जिद, उपक्रमों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. एसडीओ डीएसपी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी थाना अध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्र में रहने सतत भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया गया था. जिला मुख्यालय सहित अनुमंडल,प्रखंड मुख्यालयों पर कुल 120 स्थानों पर सुरक्षा के लिए दंडाधिकारी के साथ पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें