बेनीपट्टी. अरेर थाना पुलिस गुप्त सूचना पर अलग-अलग जगहों पर विशेष अभियान चलाकर शराब के साथ तस्कर को पकड़ा है. वहीं दूसरी कार्रवाई में अर्द्धनिर्मित देसी चुलाई शराब भी विनष्ट किया है. अरेर थानाध्यक्ष नेहा निधि ने बताया कि पुलिस ने चननपुरा गांव में एक किराना की दुकान के समीप से 13 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये तस्कर की पहचान अरेर थाना के चननपुरा गांव निवासी विवेक कामत के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि धकजरी में गश्ती के दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति चननपुरा गांव में किराना की दुकान में शराब रखकर तस्करी की जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस जब कार्रवाई के लिये पहुंची तो तलाशी के क्रम में किराना दुकान के सामने पक्की सड़क के पास एक झाड़ी में एक बोरी में रखी हुई 13 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद किया. वहीं दूसरी कार्रवाई में अरेर थाना पुलिस ने बलाइन गांव में लगभग 100 लीटर अर्द्धनिर्मित देसी चुलाई शराब को विनष्ट भी किया. शराब बरामदगी मामले में पकड़े गये तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है