गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के गढ़वा एवं चिनिया प्रखंड में लगभग 14 करोड़ रुपए की लागत से तीन सड़कों का निर्माण होगा. ग्रामीण कार्य विभाग झारखंड सरकार ने इसकी स्वीकृति दे दी है. शीघ्र ही टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा. मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से 13.55 करोड़ की लागत से गढ़वा प्रखंड में दो तथा चिनिया प्रखंड में एक सड़क का निर्माण किया जायेगा. इसके तहत गढ़वा प्रखंड में गढ़वा-मझिआंव पीडब्ल्यूडी पथ जोबरइया से घुटघोड़ी शिव मंदिर नगवा सीमा होते हुए राजकीय प्राथमिक विद्यालय जोबरइया तक 7.22 करोड़ की लागत से 6.15 किमी लंबी सड़क, चिरौंजिया हरिजन टोला से हनुमान मंदिर होते हुए पंचायत भवन तक एक करोड़ की लागत से 1.05 किमी लंबी सड़क तथा चिनिया प्रखंड में चिनिया पीडब्ल्यूडी पथ जमुनियां टांड़ मोड़ से उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिशन स्कूल तक 5.32 करोड़ की लागत से 3.39 किमी लंबी सड़क का निर्माण होगा. मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि झारखंड में जब से महागठबंधन की सरकार बनी है, तब से पूरे राज्य में विकास दिख रहा है. उन्होंने कहा कि गढ़वा की जनता ने दो बार नकारने के बाद उन्हें काफी जांच परख कर सेवा करने का मौका दिया. अब साढ़े चार वर्षों में गढ़वा की तस्वीर पूरी तरह से बदल चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है