17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात निश्चय योजना में 21.24 लाख रुपये का गबन, प्राथमिकी

जिले के नौहट्टा प्रखंड अंतर्गत तिउरा खुर्द पंचायत में पांच वार्डों में वार्ड क्रियान्वयन समिति व तत्कालीन मुखिया की ओर से सात निश्चय योजना में करीब 21.24 लाख रुपये की राशि का गबन किया गया है.

सासाराम सदर. जिले के नौहट्टा प्रखंड अंतर्गत तिउरा खुर्द पंचायत में पांच वार्डों में वार्ड क्रियान्वयन समिति व तत्कालीन मुखिया की ओर से सात निश्चय योजना में करीब 21.24 लाख रुपये की राशि का गबन किया गया है. इसको लेकर विभाग ने उक्त पंचायत तिउरा खुर्द में वार्ड नंबर एक से लेकर वार्ड पांच तक के वार्ड क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष, सचिव सहित तत्कालीन मुखिया के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. यह कार्रवाई जिलाधिकारी नवीन कुमार के निर्देश पर जिला पंचायती राज विभाग ने की है. गौरतलब है कि सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में एक सात निश्चय योजना है, जिसके अंतर्गत नल जल, नली-गली पक्कीकरण आदि योजना शामिल है. लेकिन, यह योजना जिले की अधिकतर पंचायतों में दम तोड़ रही है. पंचायतों में योजना की स्थिति अच्छी नहीं है और इसे क्रियान्वयन में काफी गड़बड़ी की गयी है. कहीं योजना की राशि की बंदरबांट की गयी है, तो योजना के कार्यों में काफी लापरवाही बरती गयी है. इसी कड़ी में जिले के नौहट्टा प्रखंड की तिउरा पंचायत में नल जल योजना का हाल खस्ता है. जिसमें नल-जल योजना की राशि के अनुरूप सही तरीके से काम नहीं किया गया है. इसको लेकर तिउरा खुर्द पंचायत के वार्ड एक से लेकर पांच तक वार्ड क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष व सचिव साथ-साथ तत्कालीन मुखिया पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस संबंध में जिला पंचायती राज पदाधिकारी रविकांत सिन्हा ने बताया कि सात निश्चय योजनाओं में नौहट्टा प्रखंड की तिउरा खुर्द पंचायत में योजनाओं की राशि के अनुरूप कार्य नहीं करने, शिथिलता बरतने सहित विभिन्न गड़बड़ियां करने के आरोप में वार्ड क्रियान्यवन समिति सहित तत्कालीन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत तियरा खुर्द के तत्कालीन मुखिया, नंदु प्रसाद यादव के द्वारा वार्ड एक से पांच तक कुल 21 लाख 24 हजार 84 रुपये की निकासी कर गबन किया गया है. तियरा खुर्द के वार्ड संख्या एक वार्ड क्रियान्वयन व प्रबंधन समिति की अध्यक्ष मंदोदरी देवी व सचिव सर्वेश कुमार चौधरी के द्वारा चार लाख 79 हजार चार सौ 21 रुपये का गबन, वार्ड नं दो में वार्ड क्रियान्वयन व प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शोभनाथ राम व सचिव संजय यादव के द्वारा पांच लाख 66 हजार आठ सौ 16 रूपया, वार्ड नं तीन में वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बाबू लाल चौधरी व सचिव चांद चौबे द्वारा एक लाख 22 हजार दो सौ 42 रूपया, वार्ड संख्या चार में वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गोपाल राम व सचिव रानी देवी के द्वारा सात हजार छह सौ 63 रुपये, वार्ड पांच में वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रानी देवी व सचिव बिनोद पासवान के द्वारा नौ लाख 47 हजार आठ सौ 82 रूपया का गबन किया गया है. इसके विरुद्ध चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें