25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अकड़ी नाला पुल पर अप्रोच पथ नहीं बनाये जाने से ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी

दो विधानसभा क्षेत्रों को आपस में जोड़ने वाला मार्ग बदहाल

कुटुंबा. सरकार जिले के सभी गांवों और बसवाटों को मेन रोड से जोड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. इसके लिए शहर से लेकर सुदूर ग्रामीण इलाके में लगातार सर्वेक्षण भी किया जा रहा है. बावजूद ग्रामीणों को सुगम पथ नसीब नहीं हो रही है. भोली-भाली जनता बेचारी बनी हुई है. इसका मुख्य वजह सरकारी तंत्र की अनदेखी और निर्माण कार्य एजेंसी की मनमानी बताया जा रहा है. इसका जीता-जागता उदाहरण सोरी-खेतुपरा लिंक पथ है. उक्त पथ में अकड़ी बिगहा नाला पर ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा तीन स्पेन का एक पुल निर्माण कराया गया है. पुल के दोनों छोर को यूंही यथावत छोड़ दिया गया है. यहां तक कि पुल पर यहां-वहां गार्ड वाल भी नहीं बनाया गया है. एक साइड में सुरक्षा गार्ड वाल है दूसरे किनारे पुल दुर्घटना का दावत दे रहा है. ऐसे में दर्जनों गांव के लोगों को आवागमन बाधित है. उक्त सड़क कुटुंबा और नवीनगर विधानसभा को आपस में जोड़ती है. स्थानीय ग्रामीण विपीन, राजू, ललन व सत्येंद्र आदि बताते है कि उक्त नाला पर पुल का निर्माण हुए तकरीबन दो वर्ष बीत गये है. अब तक साइड सोल्डर कंप्लीट नहीं किया गया. निर्माण काल के समय हीं योजना से संबंधित बोर्ड उखाड़ लिया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि अकड़ी बिगहा पुल के समीप से खेतपुरा की दूरी तकरीबन 4.17 किलोमीटर और सोरी की दूरी ढाई किलोमीटर है. खड़ग परसा, अकड़ी बिगहा टोना और गोटीडीह गांव के लोगों को माली पहुंचने के छह से सात किलोमीटर अधिक दूरी तय करनी पड़ती है. उन्होंने बताया कि सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों, महिलाओं और मरीजों को होती है. अप्रोच पथ कंप्लीट नहीं होने से सिंदूरिया, परसा, गंभहरिया, बगाही आदि दर्जनों के लोगो को फजीहत झेलनी पड़ रही है. इधर, बुद्धिजीवियों ने नवीनगर व कुटुंबा विधायक का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगायी है. क्या बताते हैं अफसर ग्रामीण कार्य विभाग के एग्जिक्यूटीव इंजीनियर अरुण कुमार दुबे ने बताया कि उनके योगदान से पहले का मामला है. ऐसे डीपीआर तैयार करने के क्रम में उस समय के इंजीनियर द्वारा भूल हुई है. इसके लिए साइड विजीट कर पुनः डीपीआर तैयार कर विभाग को स्वीकृति के लिए अग्रसारित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि क्षेत्र वासियों के समस्या से निजात दिलाने के लिए हर संभव कोशिश की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें