बक्सर/आरा
. पंडित दीनदयाल जंक्शन -पटना रेल मार्ग पर मंगलवार की सुबह गहमर और करहिया स्टेशन के बीच बकैनियां गांव के समीप रेलवे ट्रैक से दो आरपीएफ के जवानों का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. दोनों शव आठ सौ दायरे के फासला पर अपलाइन में निर्वस्त्र अवस्था में था. मृतकों पहचान कर ली गयी. एक शव भोजपुर जिला के तरारी प्रखंड के करथ गांव निवासी प्रमोद कुमार सिंह बताया जाता है, तो दूसरे शव गाजीपुर जिले के दिलदार नगर के देवैथा निवासी जावेद खां के रूप में की गयी. घटना की जानकारी मिलते ही मंगलवार की रात करीब 11 बजे घटनास्थल पर सड़क मार्ग से हाजीपुर रेल के डीआइजी लुइस मरांडी पहुंचे. उनके साथ दानापुर मंडल के वरीय कमाडेंट प्रकाश कुमार पांडा, बक्सर आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार समेत कई रेल थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर कई बिंदुओं से जांच-पड़ताल की. रेल डीआइजी लुइस मरांडी गहमर थाने में दोनों जवानों के परिजनों को निष्पक्ष जांच कर न्याय देने की बात स्वीकार की. आरपीएफ के अधिकारियों का कहना है कि दोनों जवान पंडित दीन दयाल जंक्शन से बाडमेर गुहावटी एक्सप्रेस में सवार होकर बिहार के मोकामा ट्रेनिंग सेंटर जाने के लिए रवाना हुए. मगर यह हादसा कैसे हो गया. इसकी जांच की जा रही है. रेलवे पुलिस के अधिकारियों की मानें तो ये दोनों जवानों ने ट्रेन में पंडित दीन दयाल जंक्शन पर ही शराब तस्करों को बोगी में शराब लादते देख लिया था. जिसे लेकर आरपीएफ के जवानों और शराब तस्करों के बीच मारपीट हुई होगी. हो सकता है कि अधिक की संख्या में होने के कारण शराब तस्कर दोनों जवान को ट्रेन के बाथरूम में ले जाकर उनकी हत्या कर शव को ट्रैक किनारे फेंक दिया हो. इन तमाम बिंदुओं पर जांच-पड़ताल चल रही है. रेलवे के अधिकारियों ने घटना के बाद जब पंडित दीन दयाल जंक्शन की सीसीटीवी की जांच कराया तो उसमें दोनों जवान ट्रेन में चढ़ते दिखायी दे रहे हैं. सिलीगुड़ी में मिला दोनों जवानों का बैग : गहमर स्टेशन के समीप बकैनिया गांव के पास रेलवे ट्रैक किनारे मृत मिले दोनों आरपीएफ जवानों का बैग सिलीगुडी से बरामद हुआ. जिसे आरपीएफ ने कब्जे में ले लिया है. इधर मंगलवार की शाम तक दोनों जवान मोकामा ट्रेनिंग सेंटर नहीं पहुंचे तो इनकी तलाश शुरू हुई. इसी दौरान यह पता चला कि दो लोगों का शव गहमर स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक से मिला है. आरपीएफ के अधिकारियों ने जब इन शवों की शिनाख्त करने पहुंचे तो पता चला कि यह आरक्षी प्रमोद कुमार सिंह और जावेद हैं. प्रमोद का शव निर्वस्त्र था. उसके पैर में सिर्फ मोजा था. जबकि वहीं तकरीबन आठ सौ मीटर के फासले पर जावेद का शव भी मिला. शराब तस्करों ने दोनों जवानों की ट्रेन में ही बाथरूम में ले जाकर हत्या कर शव ट्रैक किनारे फेंक दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है