23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमिका से मिलने आये मखदुमपुर के युवक की पीट-पीटकर हत्या

थाना क्षेत्र के लक्षण बिगहा गांव में मंगलवार की देर रात लोगों ने एक युवक की रस्सी से हाथ-पैर बांध कर पीट-पीट कर हत्या कर दी. मृतक जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के मकरपुर गांव निवासी ओमप्रकाश यादव का 20 वर्षीय बेटा गौरव कुमार है. पुलिस ने इस मामले में अशोक राम व उसके भतीजे पंकज कुमार को अरेस्ट किया है.

बेलागंज (गया). थाना क्षेत्र के लक्षण बिगहा गांव में मंगलवार की देर रात लोगों ने एक युवक की रस्सी से हाथ-पैर बांध कर पीट-पीट कर हत्या कर दी. मृतक जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के मकरपुर गांव निवासी ओमप्रकाश यादव का 20 वर्षीय बेटा गौरव कुमार है. पुलिस ने इस मामले में अशोक राम व उसके भतीजे पंकज कुमार को अरेस्ट किया है. गांववालों ने बताया कि युवक देर रात अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था और उसके घरवालों ने उसे युवती के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा और आसपास के लोगों के साथ मिल कर हाथ-पैर बांध कर पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान गांव के और लोग भी जुट गये और पिटाई से युवक की मौत हो गयी. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए मौके से अशोक राम व उसके भतीजे पंकज कुमार को गिरफ्तार कर लिया. बुधवार को जिला मुख्यालय से आयी एफएसएल की टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की. थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी सदानंद कुमार ने बताया कि शव का मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के मकरपुर गांव के ओमप्रकाश यादव का 20 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार है. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के बाद मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मृतक के पिता ओमप्रकाश यादव ने बेलागंज थाने में पुलिस गिरफ्त में रहे दो लोगों के खिलाफ लूटपाट कर बेटे की हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.

मकरपुर गांव में शव पहुंचते ही मचा हाहाकार, माहौल हुआ गमगीन

मखदुमपुर. मकरपुर गांव के एक युवक की बेलागंज प्रखंड के लक्षणबिगहा गांव में पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. मृत युवक मकरपुर गांव निवासी ओम प्रकाश यादव का 20 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार बताया जाता है. बुधवार को जब युवक की हत्या की सूचना ग्रामीण एवं परिजनों को मिली तो गांव में कोहराम मच गया. साथ ही परिजनों के दहाड़ से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया. इस बाबत ग्रामीण नीतीश कुमार ने बताया कि गौरव पटना में रहकर पढ़ाई करता था जिसे मंगलवार की शाम मखदुमपुर स्टेशन पर पटना जाने के लिए छोड़ा गया था. वहीं बुधवार की सुबह मखदुमपुर थाना से सूचना मिली कि गौरव की हत्या बेलागंज प्रखंड के लक्षणबिगहा गांव में पीट-पीट कर की गयी है. घटना की सूचना पर बेलागंज थाना पहुंचे ग्रामीणों ने शव की पहचान किया एवं लक्षणबिगहा गांव निवासी अशोक राम व पंकज कुमार को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है. बताया जाता है कि युवक की हत्या लक्षणबिगहा गांव में प्रेम-प्रसंग के कारण हुई है. जानकारी के अनुसार युवक को मंगलवार की रात लक्षणबिगहा गांव में एक युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया था, जहां युवती के परिजनों ने युवक को लोहे की रॉड से पीट-पीट कर हत्या कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें