गिरिडीह.
हरियाणा पुलिस ने गिरिडीह के साइबर ठगी के एक मामले में दो संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि हरियाणा के गुरुग्राम में एक ट्रांसपोर्टर से लगभग 76 लख रुपए की ठगी हुई है. पुलिस बुधवार को गिरिडीह पहुंची और पचंबा थाना क्षेत्र के सोनू कुमार से पूछताछ की. वहीं, पुलिस की टीम पचंबा थाना क्षेत्र के एक अन्य व्यक्ति से भी पूछताछ कर रही है. साइबर सेल के मोहित का कहना है कि उनकी एक और टीम कोलकाता में भी जांच में जुटी हुई है. उन्होंने बताया की साइबर सेल में कोलकाता और गिरिडीह के कई ट्रक मालिकों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया. फर्जी आइडी बनाकर बैंक खाते से लगभग 76 लाख का डीजल भराया गया था. इसमें एक-दो नहीं, बल्कि कई ट्रक के नंबर शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है