डुमरी.
अभिभावक एकता मंच डुमरी के तत्वावधान में बुधवार को डुमरी अनुमंडल कार्यालय प्रांगण में तीन सूत्री मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरना शुरू हुआ. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर महतो ने की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिला स्थानांतरण के तहत प्रखंड से 53 शिक्षक अन्य जिलों में स्थानांतरित हो गये, जबकि अन्य जिलों से मात्र तीन शिक्षक स्थानांतरित होकर डुमरी प्रखंड आये जिससे प्रखंड में शिक्षण व्यवस्था पूरी तब से बिगड़ गया है. कहा कि विद्यालयों में विषयवार पाठ योजना आधारित शिक्षण व्यवस्था लागू कर निरंतर बच्चों की पढ़ाई हो ताकि बच्चों की पढ़ाई में निरंतर बनी रहे. इस दौरान पूर्व मुखिया फलजीत महतो, सदीक खान, राजेश शर्मा, घनश्याम महतो, टेकोचन्द महतो, चंद्रदेव बर्णवाल आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है