मुंगेर.प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के अंतर्गत प्रत्येक माह 9 और 21 तारीख को गर्भवतियों की जांच के लिए एएनसी जांच शिविर स्वास्थ्य विभाग सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में लगाता है. इसी के तहत बुधवार को सदर अस्पताल में एएनसी जांच शिविर लगाया गया. जहां सुरक्षित प्रसव को लेकर गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य की जांच की गयी. इसके साथ ही गर्भावस्था के दौरान बरती जाने वाली सावधानी, संपूर्ण डायट आदि की जानकारी दी गयी. सदर अस्पताल में लगे एएनसी जांच शिविर में सुरक्षित प्रसव को लेकर गर्भवती महिलाओं की विभिन्न जांच की गयी. शिविर में कुल 62 गर्भवती महिलाओं का हेल्थ जांच किया गया. इसमें हाई रिस्क प्रेग्नेंसी की दो गर्भवती मिली. परिवार नियोजन परामर्शी योगेश कुमार ने बताया कि बुधवार को एएनसी जांच शिविर में डॉ अलका ने कुल 62 गर्भवतियों की जांच की. उनके निर्देशन में एएनएम स्कूल की ट्रेनी छात्राओं द्वारा गर्भवती महिलाओं का हाइट, वजन, बीपी, सुगर, सीबीसी सहित अन्य जांच की गयी. उन्होंने बताया कि शिविर में हाई रिस्क प्रेगनेंसी की दो गर्भवती मिली, जिसकी चिकित्सक के निर्देश पर दोबारा सभी प्रकार की जांच की गयी. उन्होंने बताया कि जो एचआरपी वाली गर्भवती मिली है. उसके स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग संबंधित क्षेत्र की आशा द्वारा समय-समय पर किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है